कमजोर दिल वालों को मिली थी इस हॉरर फिल्म को ना देखने की हिदायत, खौफनाक सीन देख दहल जाएगा दिल
हॉरर फिल्मों का नाम सुनते ही द ईविल डेड सॉ और द कॉनज्यूरिंग की याद आती है लेकिन बॉलीवुड ने भी डर का खौफनाक माहौल बनाया है। फरवरी 2020 में रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म ने दर्शकों की रूह कंपा दी। इस भूतहा कहानी ने सिनेमाघरों में सनसनी मचा दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Horror Movie On OTT: हॉरर फिल्मों का जादू हमेशा से दर्शकों को डराने और लुभाने का काम करता रहा है। हाल के सालों में द रिंग, इट, और 28 डेज लेटर जैसी हॉलीवुड और बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। लेकिन एक ऐसी फिल्म है, जो न सिर्फ डरावनी है, बल्कि सच्ची घटना से प्रेरित होने के कारण और भी खास है। यह फिल्म अपने अनोखे कॉन्सेप्ट से आपको रोंगटे खड़े कर देगी।
विक्की कौशल की डरावनी फिल्म
हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप की, जो फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से तारीफ बटोर चुके विक्की कौशल की इस हॉरर फिल्म का ऐलान होते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई थी। आमतौर पर हॉरर फिल्मों में भूतहा घर या खंडहर दिखते हैं, लेकिन इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी समुद्री जहाज सी बर्ड के इर्द-गिर्द घूमती है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- OTT पर गदर काट रही है ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, जिसे IMDB पर मिली है 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग
शिपयार्ड ऑफिसर के पीछे पड़ी आत्मा
विक्की कौशल ने फिल्म में पृथ्वी नाम के एक शिपयार्ड ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो एक भटके हुए जहाज की जांच के लिए जाता है। पृथ्वी का अपना दर्दनाक अतीत है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और बेटी को एक हादसे में खो दिया था। वह इस दुख से उबर नहीं पाता और उसे बार-बार उनकी यादें सताती हैं। कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब मुंबई के समुद्र तट पर सी बर्ड बिना चालक दल या स्टाफ के पहुंचता है। पृथ्वी का बॉस अग्निहोत्री (आशुतोष राणा) चाहता है कि जहाज जल्द से जल्द हटाया जाए।
Photo Credit- X
सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी कहानी
जांच के दौरान पृथ्वी को जहाज पर ऐसी डरावनी घटनाएं दिखती हैं, जो दर्शकों को डर के मारे सिहरन पैदा कर देती हैं। कुछ सीन इतने भयानक हैं कि अकेले देखना मुश्किल हो जाता है। धर्मा प्रोडक्शन्स की यह हॉरर थ्रिलर सच्ची घटना से प्रेरित है, जो इसे और रोमांचक बनाती है। अगर आप इस डरावने फिल्म को देखना चाहते हैं तो भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।