Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजा साब' के सेट पर इस एक्ट्रेस को देखकर Prabhas भूल जाते थे अपनी लाइन, बिहाइंड द कैमरा होता था ये हाल

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:57 PM (IST)

    प्रभास साउथ सिनेमा के डार्लिंग एक्टर हैं। फिल्मों में उनके दमदार डायलॉग्स सुनने के बाद फैंस खुद को सीटियां और तालियां बजाने से नहीं रोक पाते हैं। हालांकि इस बार राजा साब के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जहां इस एक्ट्रेस के सामने अभिनेता अपने डायलॉग्स ही भूल गए और उनका हाल बेहाल हो गया।

    Hero Image
    'राजा साब' के सेट पर इस एक्ट्रेस की वजह से डायलॉग बोलने में होती थी प्रभास को दिक्कत/ फोटो- Imdb

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास फैंस के दिलों पर राज करते हैं। वह एक बड़े एक्शन स्टार हैं। स्क्रीन पर जब वह गुंड़ों को एक मुक्का भी मारते हैं, तो पूरा थिएटर सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। दक्षिण सिनेमाई ऑडियंस तो उनकी पहले ही दीवानी थी, लेकिन बाहुबली ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते साल कल्कि- 2898 एडी की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद अब जल्द ही वह अपनी नई फिल्म 'द राजा साब' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। दुश्मनों को पर्दे पर धूल चटाने वाले राजा साब असल जिंदगी में इस एक्ट्रेस को देखकर सेट पर अपने खुद के डायलॉग भूल जाते थे। कौन थीं वह एक्ट्रेस, नीचे डिटेल में पढ़ें:

    इस एक्ट्रेस के सामने कुछ नहीं बोल पाते थे प्रभास

    प्रभास वैसे तो काफी अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन जिनके सामने डायलॉग बोलने में 'डार्लिंग' की भी हालत खराब हो जाती थी, वह हैं दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब। द राजा साब में जरीना प्रभास की मां का किरदार अदा कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन का मजेदार किस्सा शेयर किया। 

    यह भी पढ़ें: The Raja Saab से पहले भी सिनेमा लवर्स का टूटा है दिल! प्रभास की इन फिल्मों के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

    raja saab_zarina wahab

    Photo Credit- Imdb

    जरीना ने मूवी से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा, "दक्षिण भारत में सब उन्हें डार्लिंग बुलाते हैं। हमारा शॉट चल रहा था। मैंने अपनी लाइनें बोली उसके बाद उनको अपनी लाइनें बोलनी थी। वह मेरी तरफ देख रहे थे। निर्देशक ने कट बोला और कहा कि डार्लिंग आपकी लाइनें कहां हैं। फिर प्रभास ने कहा कि सर उन्होंने इतना अच्छा काम किया कि मैं अपनी लाइनें भूल गया। सेट पर भी प्रभास बहुत कमाल के हैं"। 

    सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी 'द राजा साब'? 

    द राजा साब की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन काम की वजह से वह डिले हो गई। ये फिल्म आएगी तो 2025 में ही, लेकिन अब तक फिल्म की फाइनल डेट सामने नहीं आई है।  

    prabhas_zarina wahab

    Photo Credit- Imdb

    प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में मालविका मोहन और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा जरीना वहाब, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, मुरली शर्मा, अनुपम खेर और योगी बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा लड़के की है, जो पैसों की कमी के कारण अपने पुरखों की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है। 

    यह भी पढ़ें: प्रभास की Spirit को मिल गई हीरोइन, बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म में मारी एंट्री?