Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास की Spirit को मिल गई हीरोइन, बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म में मारी एंट्री?

    Updated: Tue, 13 May 2025 06:06 PM (IST)

    Prabhas साउथ सुपरस्टार के तौर पर हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट (Spirit) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच फिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रभास की आने वाली फिल्म स्पिरिट (फोटो क्रेडिट- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें प्रभास (Prabhas) का नाम जरूर शामिल होता है। बाहुबली और सालार जैसी मूवीज के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले प्रभास की आने वाली मूवीज का नाम स्पिरिट (Spirit) है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जो इससे पहले कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि स्पिरिट के लिए एक्ट्रेस का नाम फाइनल कर दिया गया है। बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को प्रभास के साथ ऑनस्क्रीन देखा जा सकता है। 

    स्पिरिट में हुई इस एक्ट्रेस के एंट्री

    लंबे वक्त से एक्शन थ्रिलर फिल्म स्पिरिट का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म की शूटिंग और डवलपमेंट को लेकर खूब खबरें भी सामने आई हैं और इसके अलावा स्टार कास्ट का मसला भी चर्चा में बना रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण प्रभास संग स्पिरिट में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करती दिख सकती हैं। 

    ये भी पढ़ें- मैटरनिटी लीव के बाद इस फिल्म से कमबैक की तैयारी में Deepika Padukone? प्रभास के साथ आएंगी नजर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    खबर है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए मेकर्स से 20 करोड़ की डिमांड भी की है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। अगर वास्तविक तौर पर दीपिका ने स्पिरिट के लिए मेकर्स से हाथ मिलाया है तो बेटी दुआ को जन्म देने के बाद वह पहली बार किसी मूवी में नजर आ सकती हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इससे पहले प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बीते साल आई सुपरहिट फिल्म कल्की 2898 एडी में दिखाई दी थी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस को खूब रास आई थी। ऐसे में दोबारा से इन दोनों का चार्म आपको संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट में देखने को मिल सकता है। 

    कब रिलीज होगी स्पिरिट

    सालार 2 के अलावा प्रभास की स्पिरिट की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर किया जाए उनकी इस अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो अभी मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कलेक्शन को लेकर स्पिरिट काफी उम्मीदें भी लगाई जा रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Baahubali Re-Release: ‘बाहुबली’ बन बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे प्रभास, प्रोड्यूसर ने उठाया री-रिलीज डेट से पर्दा