The Raja Saab से पहले भी सिनेमा लवर्स का टूटा है दिल! प्रभास की इन फिल्मों के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार
सिनेमा लवर्स सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों फैंस को उनकी द राजा साहब (The Raja Saab) का इंतजार है लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब प्रभास की मूवी की रिलीज डेट टली है। इससे पहले उनकी कई मूवीज के लिए प्रशंसकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सबसे सफल अभिनेता का जिक्र होगा, तो प्रभास (Prabhas) का नाम लिया जाएगा। उन्होंने बॉलीवुड लवर्स के बीच भी अपना क्रेज कायम किया है। एक्टर की मूवीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में अपडेट सामने आया कि उनकी मच अवेटेड फिल्म द राजा साहब की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
अभिनेता के फैंस जानते होंगे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उनकी फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। इससे पहले भी प्रभास की कुछ चर्चित फिल्मों की रिलीज डेट में अलग-अलग कारणों के चलते बदलाव किया जा चुका है। बता दें कि इस फिल्म को अगले साल यानी 2025 तक रिलीज किया जा सकता है।
Photo Credit- Instagram
राधे श्याम (Radhe Shyam)
प्रभास का नाम उन चुनिंदा अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने सिनेमा जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ काम किया है। 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म राधे श्याम में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी देखने को मिली। इस फिल्म को पहले 30 जुलाई 2021 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया था।
ये भी पढ़ें- बिजनेसमैन की बेटी के साथ ब्याह रचाएंगे 45 साल के प्रभास? शादी की अफवाहों पर आया एक्टर की तरफ से पहला रिएक्शन
Photo Credit- IMDB
आदिपुरुष (Adipurush)
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई, लेकिन इसका नाम पर विवाद काफी ज्यादा देखने को मिला था। मनोज मुंतशीर के कुछ डायलॉग पर राम भक्तों ने आपत्ति जाहिर की। इसमें प्रभास के अलावा, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे स्टार्स नजर आए थे। पहले इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाना था, लेकिन लाल सिंह चड्ढा से टकराव और वीएफएक्स पर दोबारा काम करने के लिए फिल्म को 16 जून 2023 को रिलीज किया गया।
सालार: पार्ट 1 सीजफायर (Salaar: Part 1 Ceasefire)
प्रभास की हिट फिल्म सालार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभिनेता की इस मूवी को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, लेकिन इसकी रिलीज डेट में पहले कई बार बदलाव किया गया था। हालांकि, रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जरूर मिला।
Photo Credit- IMDB
साहो (Saaho)
प्रभास की फिल्म साहो को पहले 15 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को बदल दिया था। इस वजह से मूवी को 30 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर उतारा गया। बता दें कि इसके पीछे की वजह थी कि मेकर्स कंटेंट और क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।