Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेसमैन की बेटी के साथ ब्याह रचाएंगे 45 साल के प्रभास? शादी की अफवाहों पर आया एक्टर की तरफ से पहला रिएक्शन

    हाल ही में ऐसी खबर उड़ी कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास 45 साल की उम्र में दूल्हा बनने जा रहे हैं। वह हैदराबाद बेस्ड एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी करने वाले हैं। एक तरफ फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा दूसरी ओर अब एक्टर की टीम ने इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। जानिए प्रभास की शादी सच में हो रही है या नहीं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    प्रभास की टीम ने शादी की अफवाहों पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट बैचलर फिल्म एक्टर्स में से एक प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा था कि वह अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिर एक खबर आई कि अनुष्का शेट्टी नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी करने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 साल के प्रभास को दूल्हा बनता देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हैं। ऐसे में जब अफवाह उड़ी कि अभिनेता शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मगर अब प्रभास की टीम ने शादी की अफवाहों पर रिएक्शन देकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

    क्या वाकई दूल्हा बनने जा रहे प्रभास?

    दरअसल, प्रभास की शादी की अफवाहों के वायरल होने के बीच उनकी टीम ने साफ-साफ बता दिया है कि एक्टर दूल्हा बनेंगे या नहीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया है। अभी वह किसी बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी नहीं कर रहे हैं। स्टेटमेंट में एक्टर की टीम की तरफ से कहा गया है, "सभी फेक न्यूज हैं।" टीम ने फैंस से अफवाहों पर यकीन न करने का अनुरोध किया है।

    यह भी पढ़ें- Prabhas के घर जल्द बजने वाली है शादी की शहनाई? Ram Charan ने बताया कौन है 'राजा साब' की दुल्हनिया

    Prabhas

    Photo Credit - Instagram

    गुपचुप शादी करने की थी अफवाह

    मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि प्रभास अनुष्का शेट्टी नहीं प्रभास जल्द ही हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा था कि उनकी शादी प्राइवेट तरीके से सिर्फ क्लोज लोगों की मौजूदगी में होगी जिसकी तैयारियां कृष्णम राजू की पत्नी और उनकी चाची श्यमला देवी कर रही हैं। खैर, प्रभास की टीम से सामने आ बयान से साफ है कि अभिनेता अभी शादी का मूड नहीं बना रहे हैं।

    Photo Credit - Instagram

    शादी की अफवाहों पर प्रभास का रिएक्शन

    प्रभास का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। साथ ही उनकी शादी की अफवाहें भी कोई नई बात नहीं है। ऐसे मे अभिनेता शादी की अफवाहों से इरिटेट होते हैं या नहीं, इस बारे में उन्होंने बात की थी। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा था, "नहीं, जब लोग मेरी शादी के बारे में पूछते हैं तो मैं परेशान नहीं होता। मैं समझता हूं कि यह चिंता की वजह से होता है। यह काफी स्वाभाविक और सामान्य सवाल है। अगर मैं उनकी जगह होता तो मुझे भी चिंता होती।"

    यह भी पढ़ें- 'Kannappa को ट्रोल किया तो लगेगा शिव का श्राप', एक्टर का बयान वायरल, यूजर बोला- 'नरक में जाने के लिए बेताब'