Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Kannappa को ट्रोल किया तो लगेगा शिव का श्राप', एक्टर का बयान वायरल, यूजर बोला- 'नरक में जाने के लिए बेताब'

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 04:57 PM (IST)

    मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) को लेकर पहले से ही फिल्मी गलियारों में खूब बज देखने को मिल रहा है। इस बीच एक एक्टर ने कन्नप्पा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने एक इवेंट में लोगों से कन्नप्पा को न ट्रोल करने के लिए कहा था। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    कन्नप्पा एक्टर के बयान पर यूजर्स का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की एंटीसिपेटेड फिल्मों में एक नाम तेलुगु फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) का भी है जिसमें सिनेमा के अजूबा सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ धमाल मचाएंगे। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी तेलुगु सिनेमा में कन्नप्पा से डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में हिंदी दर्शकों के बीच भी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नप्पा की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रमोशन भी जोरों पर हो रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मगर कन्नप्पा के एक स्टार ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं।

    कन्नप्पा पर रघु बाबू का बयान

    दरअसल, कन्नप्पा के प्रमोशनल इवेंट में स्टार कास्ट में शामिल रघु बाबू (Raghu Babu) आए और उन्होंने लोगों को इसे ट्रोल न करने की हिदायत दी और कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो ट्रोल्स को भगवान शिव का श्राप लगेगा। तेलुगु 360 के मुताबिक, एक इवेंट में कन्नप्पा स्टार रघु बाबू ने कहा, "अगर किसी ने भी कन्नप्पा मूवी को ट्रोल किया तो उन्हें उन्हें भगवान शिव के क्रोध और श्राप का सामना करना पड़ेगा।"

    यह भी पढ़ें- Kannappa Teaser: भगवान शिव के किरदार में Akshay Kumar और रुद्र बने Prabhas ने फैंस को किया हैरान

    View this post on Instagram

    A post shared by Vishnu Manchu (@vishnumanchu)

    यूजर्स ने उड़ाया मजाक

    रघु बाबू का ये बयान सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। रेडिट ने उनका स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा है कि यह तो कुछ हद तक अनियंत्रित मार्केटिंग है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्टर के बयान का मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने कहा, "इस देश में डर और धर्म ही काम करता है। मैं नरक में जाने के लिए बेताब हूं और तेल में फ्रेंड को ज्वॉइन करूंगा क्योंकि मैंने बहुत सारे पाप किए हैं।" एक यूजर ने कहा, "फिल्म को आगे बढ़ाने का एकमात्र तरीका धर्म और आस्था का इस्तेमाल करना है। वरना फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। भारतीयों के वास्तविक डर को भुनाना।"

    That's some unhinged marketing

    byu/Available_Owl_2058 inBollyBlindsNGossip

    कब रिलीज हो रही है कन्नप्पा?

    मुकेश कुमार सिंह निर्देशित पौराणिक फिल्म कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित है, जिसका किरदार विष्णु मंचू निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव बने हैं, जबकि प्रभास और काजल अग्रवाल की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Kannappa रिलीज से पहले Akshay Kumar ने शेयर किया एक नया पोस्टर, भोलेबाबा बने नजर आए एक्टर