Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मेरी भक्ति को कोई...' , Akshay Kumar ने 'महाकाल चलो' गाने में शिवलिंग को गले लगाने के विवाद पर दी सफाई

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:23 PM (IST)

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का विवादों से गहरा नाता रहा है। महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले ही अक्षय ने अपना गाना महाकाल चलो रिलीज किया था। ये गाना ऑडियंस को तो काफी पसंद आया लेकिन एक पुजारी संघ ने गाने में अक्षय कुमार के शिवलिंग का आलिंगन करने पर आपत्ति जताई थी। अपने गाने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    'महाकाल चलो' गाने को लेकर हुए विवाद को लेकर बोले अक्षय कुमार/ फोटो क्रेडिट- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं। उन्हें फिल्म 'ओह माय गॉड-2' में अक्षय ने महादेव का किरदार अदा किया था। इतना ही नहीं, साल 2024 में उन्होंने एक गाना रिलीज किया था, जिसका टाइटल था 'शंभू'। इस गाने से उन्होंने बतौर सिंगर अपना डेब्यू किया था। उनके भक्ति गीत को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला था और 50 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर व्यूज मिले थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने को मिले ऑडियंस के प्यार को देखते हुए शिवरात्रि से चंद दिनों पहले अक्षय कुमार ने एक और गाना 'महाकाल चलो' रिलीज किया, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर से भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस 'महाकाल चलो' गाने को लेकर कुछ दिनों पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और पुजारी संघ ने अक्षय के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। जिस पर हाल ही में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने अपनी सफाई पेश करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

    'महाकाल चलो' पर क्यों खड़ा हुआ था विवाद?

    दरअसल, पुजारी संघ एसोसिएशन के प्रेजिडेंट महेश शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए 'महाकाल चलो' गाने के उस सीन पर नाराजगी व्यक्त की थी, जिसमें गाने में अक्षय कुमार ने शिवलिंग को पकड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: शिव भक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, Amitabh Bachchan से लेकर Adah Sharma तक, सेलेब्स ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

    उन्होंने गाने के लिरिक्स और धुन की तो तारीफ की, लेकिन अक्षय कुमार के विजुअल को गलत बताया है। 

    "यह गाना तो बहुत ही अच्छा है, लेकिन कुछ विजुअल्स आपत्तिजनक हैं। वीडियो में अक्षय कुमार ने शिवलिंग को गले लगाया हुआ है, जोकि स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा भस्म (पवित्र राख) को जिस तरह से भगवान को अर्पित किया जा रहा है, वह परम्परा से मेल नहीं खाती है"। 

    Photo Credit- Youtube

    गाने पर हुए विवाद पर क्या बोले अक्षय कुमार? 

    महाकाल को डेडिकेट किए गए गाने पर खड़े हुए विवाद को लेकर अब खुद अक्षय कुमार ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'कन्नपा' के प्रमोशन के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बचपन से ही मेरे माता-पिता ने मुझे यह सिखाया है कि भगवान हमारे माता-पिता है। अगर आप अपने पैरेंट को गले लगाते हैं, तो उसमें गलत क्या है? क्या उसमें कुछ गलत होता है"। 

    खिलाड़ी कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है। मेरी अगर शक्ति वहां से आती है और कोई मेरी भक्ति को गलत समझता है, तो उसमें मेरा कोई कुसूर नहीं है"। आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' में भगवान शिव की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    यह भी पढ़ें: होली पर नहीं आएगी Kesari Chapter 2, Akshay Kumar और Ananya Panday की फिल्म हुई पोस्टपोन

    comedy show banner
    comedy show banner