Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी को द‍िया धन्‍यवाद

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 24 Feb 2025 12:53 PM (IST)

    अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्‍होंनू कहा यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं... इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी।- वीड‍ियो ग्रैब

    एएनआई, प्रयागराज। अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मीड‍िया से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं... इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

    पावन संगम के तट पर महाकुंभ का विराट स्वरूप दुनिया देख रही है। आस्था के सबसे केंद्र महाकुंभ में अब तक देश और दुनिया से 62.06 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रव‍िवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है।

    महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व को जुटने लगी भीड़

    महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व को लेकर अभी से ही आस्थावानों का जमावड़ा होने लगा है। रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। रविवार भोर से शुरू हुई डुबकी रात आठ बजे तक लगती रही। दिन भर में 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया।

    26 फरवरी को है महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान

    महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी को है, इससे पहले ही तीर्थराज में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। रविवार को भारी भीड़ रही। रविवार को भी भोर से ही संगम क्षेत्र समेत पूरे मेले में बनाए गए 44 स्नान घाटों पर स्नान शुरू हो गया। सुबह 10 बजे तक ही 51.73 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे। सोमवार और मंगलवार को भी भारी उमड़ने की उम्मीद जताई गई है, जिसके मुताबिक ही मेला प्राधिकरण की ओर से सभी प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बुधवार को महाशिवरात्रि मेला पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 'विश्व की आधी आबादी लगा चुकी है डुबकी', CM योगी बोले- सनातन धर्म के हर आयोजन की भव्यता के लिए सरकार संकल्पबद्ध

    comedy show banner
    comedy show banner