Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव भक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, Amitabh Bachchan से लेकर Adah Sharma तक, सेलेब्स ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर हर कोई भगवान शिव की भक्ति में रम जाता है। आम जन से लेकर फिल्मी जगत के दिग्गज सितारे भी महाशिवरात्रि पर भक्ति के रंग में रंग गए हैं। इंडस्ट्री में भी कई सितारे भोले बाबा के भक्त हैं जिन्होंने आज के दिन को स्पेशल बनाते हुए खास पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    शिव की भक्ति में डूबे सितारे (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mahashivratri 2025: बॉलीवुड के काफी एक्टर्स भगवान शिव के भक्त हैं। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस दिन पर फिल्म सितारों ने भी खास अंदाज अपना प्यार दिखाया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय से लेकर सोहा अली खान समेत कई सेलेब्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। आइए एक नजर इन पोस्ट पर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन

    महाशिवरात्रि के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने सभी को शुभकामनाएं दीं. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।' उनके अलावा सिंगर कैलाश खेर ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह रुद्राक्ष की माला पहने और साथ में डमरू लिए ध्यान लगाए नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जो नाथों के नाथ कहाए, याचक भूति बेल चढ़ाते। जातक झूम-झूम के गाते ओमकारा, ओमकारा।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Mismatched फेम Prajakta Koli ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज में खिलखिलाती नजर आईं एक्ट्रेस

    मॉनी रॉय और अनुपम खेर

    एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव, शुभ महाशिवरात्रि।' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! हर हर महादेव।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    अदा शर्मा ने गाया शिव तांडव स्त्रोत

    अदा शर्मा (Adah Sharma) शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। इस दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।  साथ ही वीडियो के कैप्शन में सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। वीडियो में अदा शर्मा शिव तांडव स्त्रोत गा रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Soha (@sakpataudi)

    सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड की कई फिल्मों नजर आईं एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कश्मीर के पारंपरिक त्योहार ‘हेरथ’ के साथ महाशिवरात्रि का पूजा अर्चना कर रही हैं। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘हेरथ मुबारक! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। आप सभी को प्यार, शांति और प्रार्थना।'

    ये भी पढ़ें- इंसान के स्पर्श से बीमार पड़ जाता था अघोरी, प्राइम वीडियो पर देखें 2 घंटे 27 मिनट की सस्पेंस से भरी फिल्म