Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसान के स्पर्श से बीमार पड़ जाता था अघोरी, प्राइम वीडियो पर देखें 2 घंटे 27 मिनट की सस्पेंस से भरी फिल्म

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:03 AM (IST)

    अक्सर वीकेंड आने पर लोगों के दिमाग में रहता है कि ओटीटी पर कोई शानदार फिल्म देख ली जाए ताकि घर बैठे उनका मनोरंजन हो जाए। ओटीटी पर रोज जाने कितनी ही फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं। कई बार पसंद का शो खोजने में काफी समय चला जाता है। आज हम आपका काम आसान करते हुए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिसके विजुअल्स आपको हैरान कर सकते हैं।

    Hero Image
    इस वीकेंड ओटीटी पर बिंज वॉच करें गामी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन साउथ की मूवी ओटीटी पर उपलब्ध है। इस मूवी में कई ऐसे सीन फिल्माए गए हैं जो आपको होश उड़ा सकते हैं। फिल्मों के साथ कई बार ऐसा भी होता है कि सिनेमाघरों में उन्हें वो प्यार नहीं मिलता मगर ओटीटी पर रिलीज होने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको ऐसी ही एक साउथ की पिक्चर के बारे में बताने वाले है जिसकी कहानी काफी कमाल की थी मगर इसे वो प्यार थिएटर्स में नहीं मिल सका। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी जिसका नाम है गामी। आप में से कई लोगों ने इसका नाम पहले नहीं सुना होगा।

    फिल्म बनाने में लग गया था 6 साल का वक्त

    ‘गामी’ (Gaami) ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसे तेलुगु भाषा में बनाया गया था। हालांकि अब आप इसे हिंदी भाषा में भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इसकी कहानी में ढेर सारा एडवेंचर है जो आपको शुरू से ही मूवी से बांध कर रखता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि 2024 में रिलीज हुई गामी को बनाने की शुरुआत 2018 में हुई थी और करीब 6 साल तक मेकर्स इसे शूट करते रहे। साउथ के फेमस एक्टर विश्वाक सेन ने ‘गामी’ में लीड रोल निभाया है। विश्वाक के अलावा मूवी में एक्ट्रेस राम्या पसुपुलेटी भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- बिना हीरो और एक्शन सीन्स की ये फिल्में ओटीटी पर कर रही ट्रेंड, देखकर खुद से ही करने लगेंगे सवाल

    क्या है गामी की कहानी?

    ‘गामी’ की कहानी की बात करें तो एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपनी पहचान खो चुका है। फिल्म में विश्वाक सेन ने शंकर नाम के अघोरी का किरदार अदा किया है, जिसे एक बिमारी है और इसकी वजह से वो किसी भी इंसान के स्पर्श (टच) को सह नहीं पाता है। बीमारी से परेशान उसे पता चलता है कि हिमालय की द्रोणागिरी पहाड़ियों पर मौजूद माली की पत्तियों से उसका इलाज हो सकता है।

    Photo Credit- X

    पत्तियों की खासियत ये होती है कि ये हर 36 साल में उगती है। शंकर इन पत्तियों को हासिल करने के लिए हिमालय की तरफ निकल पड़ता है। पत्तियों को ढूंढने के दौरान शंकर कई चीजों के बारे में पता चलता है जिसमें उसे खुद से जुड़े सच के बारे में भी पता चलता है।

    कम बजट में भी किया शानदार कलेक्शन

    IMDb के मुताबिक, फिल्म को केवल 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। रिलीज के बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 22.80 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की सफलता ने मेकर्स की चांदी कर दी थी। कहानी के साथ आपको इसे विजुअल्स और वीएफएक्स देखने के बाद किसी हॉलीवुड की फिल्म देखने जैसा फील जरूर आएगा। फिल्म में आपको आस्था और साइंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 

    ये भी पढ़ें- कौन थी रोल्स रॉयस खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस, पहली सैलरी थी महज 1200 रुपये