Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना हीरो और एक्शन सीन्स की ये फिल्में ओटीटी पर कर रही ट्रेंड, देखकर खुद से ही करने लगेंगे सवाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ दिनों से खबरों से लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज हुई Mrs. को ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। इस बीच नेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म है जो खूब ट्रेंड कर रही है। इस मूवी को लोगों ने इतना पसंद किया है कि ये ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में रैंक कर रही है। आइए बताते हैं इस फिल्म के बारे में।

    Hero Image
    सान्या मल्होत्रा ​​का चला जादू, 'मिसेज' के बाद ट्रेंड हुई ये फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। खतरनाक एक्शन और पावरपैक डायलॉग से सजी फिल्मों को पसंद करने का चलन तो काफी पुराना है। इन दिनों फिल्मी गलियारों में एक ऐसी मूवी ने शोर मचा डाला है जिसमें न कोई हीरो है न रोमांस। कोई एक्शन नहीं दिखता न कोई गुंडा। फिर भी इस एक पिक्चर ने अच्छे अच्छों को सोचने पर मजबूर कर दिया। ये फिल्म को कई लोगों के लिए मुंह पर एक तमाचे की तरह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs. की। इस फिल्म के कारण अभिनेत्री की दो और फिल्में ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी हैं। आमिर खान के साथ दंगल में नजर आईं सान्या मल्होत्रा इस वक्त ‘मिसेज’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी इतनी तारीफ हुई है कि सोशल मीडिया की तमाम रील में भी बस वहीं छाईं हुई हैं।

    मिसेज इन फिल्मों की बढ़ी लोकप्रियता

    मिसेज के फेम कमाने के बीच सान्या मल्होत्रा की दो पुरानी फिल्मों की भी चर्चा तेज हो गई है। दरअसल एक्ट्रेस अब जी5 के साथ साथ नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड में आ गई हैं। जी5 पर जहां नंबर वन पर मिसेज विराजमान है तो वहीं नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में भी उनकी दो पुरानी फिल्में तेजी से रैंक में आगे आ रही हैं। इन फिल्मों में एक नाम है पगलैट और दूसरी है मीनाक्षी सुंदरेश्वर। दोनों ही फिल्में पारिवारिक घटनाओं को दिखाती हैं।

    दोनों फिल्में साल 2021 में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों के बाद सान्या के काम की खूब तारीफ हुई थी। अब मिसेज के आने के बाद तो एक्ट्रेस की फिल्मों की चॉइस की भी लोग तारीफ कर रहे हैं। इन फिल्मों में आपको एंटरटेनमेंट के साथ सोशल मैसेज भी देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Venkatesh Daggubati के फैंस के लिए सरप्राइज, Sankranthiki Vasthunam देखने के लिए नहीं करना होगा इंतजार

    क्या थी पगलैट की कहानी?

    पगलैट फिल्म की बात करें तो ये एक ऐसी लड़की कहानी है जिसका पति मर जाता है। अब उसके घर तेरह दिन की रस्में निभाई जाती हैं जिसके लिए घर के सभी लोग धीरे-धीरे इकट्ठा हो रहे हैं। इस दौरान परिवार कैसे अपने फैसले लेता है और जिम्मेदारियों को समझता है वो दिखाने की कोशिश की गई है।

    Photo Credit- Instagram

    साथ ही एक विधवा लड़की के बदलने वाले जीवन पर प्रकाश डालती है। पति के जाने के बाद उसका क्या होगा, वो क्या करेगी? उसके ससुराल वाले उसे किस नजर से देखेंगे। इन्ही सवालों के इर्द-गिर्द पगलैट की कहानी घूमती है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- X

    क्या थी मीनाक्षी सुंदरेश्वर की कहानी?

    मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म लॉन्ग डिस्टेंस के रिश्तों पर बेस्ड है। इस रोमांटिक ड्रामा में अभिमन्यु दासानी के साथ सान्या की जोड़ी है। सान्या ने फिल्म में मीनाक्षी की भूमिका निभाई है जो न्यूली मैरिड है और अपनी शादी को फिजिकल डिस्टेंस के बावजूद बनाए रखने की कोशिश करती है। फिल्म में सान्या ने काफी इंटेन्स परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर इंजॉय किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर आ गया अपडेट