Raj Kapoor Film Festival: रेखा से ऋतिक और आमिर तक, 'शोमैन' की 100वीं जयंती पर एक साथ आएंगे 10 सितारे
सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती है। इस खास मौके पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारे भी शामिल होने जा रहे हैं। राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में कौन-कौन से सितारे शरीक होंगे देखिए लिस्ट यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) आज भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उन्होंने जो विरासत खड़ी की है, वो कभी धूमिल नहीं हो सकती है। अभिनय में अव्वल, कैमरे की नजर से कहानी को पिरोने वाले और फिल्मों का निर्माण करने वाले राज कपूर ने सिनेमा को कई सुपरहिट और सदाबहार फिल्मों से नवाजा है।
राज कपूर की काबिलियत सिर्फ इतनी ही सीमित नहीं है। वह जब कोई फिल्म बनाते थे, तो उन्हें पता होता था कि कौन सा गाना या डायलॉग्स आइकॉनिक होगा। फिल्मों पर अच्छी पकड़ ने उन्हें बॉलीवुड का शोमैन बना दिया। 14 दिसंबर 2024 को राज कपूर की 100वीं जयंती है। इस खास मौके पर आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने राज कपूर की याद में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है।
राज कपूर की फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे ये सितारे
13 दिसंबर से राज कपूर का फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यह समारोह अंधेरी के पीवीआर थिएटर में आयोजित होगा, जहां सिनेमा के कई नामी सितारे शामिल होंगे। इस लिस्ट में अभिनेता से लेकर निर्माता-निर्देशक भी शुमार है।
- आमिर खान
- रेखा
- ऋतिक रोशन
- कार्तिक आर्यन
- अनिल कपूर
- संजय लीला भंसाली
- राजकुमार हिरानी
- करण जौहर
- सनी देओल
- बॉबी देओल
फिलहाल, अभी तक सितारों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि उन्हें फिल्म समारोह के लिए न्योता मिला है या नहीं। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह सितारे समारोह में चार-चांद लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रीमा जैन ने कहा, 'आदरणीय' तो PM Modi ने कहा 'कट', मन की बात बोले बिना नहीं रह पाए Ranbir Kapoor
कपूर परिवार ने पीएम मोदी को दिया था न्योता
राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हाल ही में, पूरा कपूर खानदान पीएम मोदी को न्योता देने के लिए दिल्ली पहुंचा था। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, अनीषा मल्होत्रा, ऋतु नंदा की बेटी नताशा और बेटे निखिल, नीतू कपूर, रिद्धिमा जैन और भरत तख्तानी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
Kapoor family with PM Narendra Modi - Instagram
मालूम हो कि राज कपूर की जयंती का जश्न पूरे देश में मनाया जाएगा। 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों को एक बार फिर दिखाया जाने वाला है। दिवंगत अभिनेता का फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर तक चलने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।