Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने की PM Modi से मुलाकात, Ranbir Kapoor के इस जेस्चर ने जीता दिल
राज कपूर (Raj Kapoor) ने दर्शकों को मेरा नाम जोकर से लेकर बॉबी नील कमल धरम-करम जैसी कई यादगार फिल्में दीं। हिंदी सिनेमा के असली शोमैन की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनाई जा रही है। इस सिलसिले में हाल ही में करीना कपूर से लेकर पूरे खानदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रणबीर कपूर ने जो किया उससे फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां' ये गाना राज कपूर की जिंदगी से बिल्कुल तालमेल खाता है, क्योंकि जब तक वह रहें, उन्होंने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पण कर दिया। बतौर एक्टर उन्होंने शानदार काम किया, लेकिन जब उन्होंने निर्देशक की कुर्सी संभाली तो सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लग गई। उनके पिता पृथ्वीराज कपूर ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा बदली और उसी लीगेसी को राज कपूर ने आगे बढ़ाया।
हिंदी सिनेमा के असली शोमैन राज कपूर ने 1935 में फिल्म 'इंकलाब' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने हमारी बात, गौरी, नील कमल, जेल यात्रा, चित्तौड़ विजय सहित 1947 तक एक अभिनेता के रूप में काम किया। बतौर निर्देशक उनकी जर्नी फिल्म 'आग' से शुरू हुई, जिसमें वह अभिनेता थे और अभिनेत्री थीं नरगिस। उनकी ये फिल्म सुपरहिट हुई।
आज भी बड़े-बड़े मेकर्स राज कपूर की फिल्मों का ही उदाहरण देते हैं। इस बार राज साहब की 100वीं जयंती है, जिसे कपूर खानदान ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट कर रहा है। इस सिलसिले में हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
करीना कपूर ने शेयर की PM Modi के साथ तस्वीरें
14 दिसंबर 2024 को राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती है। इस मौके पर कपूर परिवार एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने वाले हैं। जिसमें शोमैन की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस लिस्ट में आग, बरसात, श्री420, जागते रहो, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, मेरा नाम जोकर सहित कई फिल्में शामिल हैं। इस खास मौके पर कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करने के लिए बीते दिन मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें: थिएटर्स में लौटेगा 'शोमैन' का जादू, महज 100 रुपये में देखें Raj Kapoor की 10 आइकॉनिक मूवीज
पीएम मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहां कपूर खानदान के अलावा बहु आलिया भट्ट नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में करीना और सैफ पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा अन्य फोटो में पीएम मोदी पेपर पर कुछ लिख रहे हैं और करीना खड़ी हुई हैं। एक अन्य फोटो में प्रधानमंत्री कपूर परिवार से बातचीत कर रहे हैं। सभी फोटोज में कपूर परिवार की खुशी देखते ही बन रही है।
Photo Credit- Instagram
इतने शहरों में दिखाई जाएगी राज कपूर की फिल्में
इन फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "हम दादा जी की विरासत के सेलिब्रेशन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट करके बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं। श्रीमोदी जी का इन खास पलों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
Photo Credit- Instagram
हम दादा जी के इंडियन सिनेमा में योदगान के लिए 100 सालों का जश्न मनाने जा रहे हैं। हम उनकी लीगेसी को सम्मानित करने जा रहे हैं, जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। राज कपूर के 100 फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में हम 13 से 15 सितंबर के बीच उनकी 10 फिल्में दिखाएंगे। ये स्क्रीनिंग 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में होगी।
Photo Credit- Instagram
रणबीर कपूर ने इस एक जेस्चर से खिल उठे फैंस के चेहरे
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कपूर खानदान को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए। हालांकि, इस बीच हमेशा आलिया भट्ट को फोटोज में इग्नोर करने के लिए ट्रोल हुए रणबीर कपूर ने जिस तरह से 'गंगुबाई काठियावाड़ी' एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखा है, वह उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। कमेंट बॉक्स में फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।