Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor की 100वीं जयंती के लिए PM Modi को न्योता देने दिल्ली रवाना हुआ कपूर खानदान

    आने वाले 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस खास मौके पर पीएम मोदी इनवाइट करने के लिए पूरा कपूर खानदान मुंबई के कलीना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल चुका है। रणबीर-आलिया से लेकर करीना कपूर और नीतू कपूर को भी स्पॉट किया गया। इस फेस्टिवल का टाइटल राज कपूर 100 - सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन रखा गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 10 Dec 2024 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, नीतू कपूर (Phtoto: Pallav Paliwal)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कलाकार राज कपूर को 'बॉलीवुड के शोमैन' के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय सिनेमा के कलाकार ने अपनी सदाबहार हिट फिल्मों के साथ दर्शकों के दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से कब तक चलेगा फेस्टिवल

    आने वाले 14 नवंबर को उनकी 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस खास मौके पर उनका परिवार एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है। इस दिन उनकी 10 आईकॉनिक फिल्मों की स्क्रीनिंग भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में रखी जाएगी।

    (Photo: Pallav Paliwal)

    ये पूरा कार्यक्रम 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा। ये सभी स्क्रीनिंग पीवीआर-आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमा में रखी जाएगी जहां जाकर दर्शकों पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकें।

    यह भी पढ़ें: थिएटर्स में लौटेगा 'शोमैन' का जादू, महज 100 रुपये में देखें Raj Kapoor की 10 आइकॉनिक मूवीज

    मुंबई से रवाना हुआ कपूर खानदान

    अब राज कपूर के फेस्टिवल के मौके पर कपूर खानदान ने पीएम मोदी को भी इनविटेशन देने का प्लान किया। इसे देखते हुए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान,नीतू कपूर और करिश्मा कपूर खुद प्राइवेट प्लेन से उन्हें न्योता देने दिल्ली आए।

    (Photo: Pallav Paliwal)

    साड़ी में नजर आईं आलिया भट्ट

    एक तरफ जहां आलिया भट्ट रेड कलर की साड़ी में नजर आईं। वहीं ब्लैक कलर के बंद गला सूट में रणबीर काफी जच रहे थे। वहीं रेड कलर के सलवार सूट में करीना कपूर ने पैपराजी को देखकर वेव भी किया। इस दौरान सैफ अली खान व्हाइट कलर के चूड़ीदार के साथ नेहरू जैकेट में नजर आए। वहीं नीतू और करिश्मा आइवरी अनारकली में नजर आईं।

    कौन-कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी

    इस फेस्टिवल में राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे मशहूर फिल्में आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) शामिल होंगी। 

    आरके फिल्म्स ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, एनएफडीसी, एनएफएआई एंड सिनेमाज साथ मिलकर इस फेस्टिवल का आयोजन करने का प्लान किया है। इसका टाइटल 'राज कपूर 100 - सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन' रखा गया है। राज कपूर की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 3 नैशनल अवॉर्ड्स, 11 फिल्मफेयर, पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

    यह भी पढ़ें: शोमैन Raj Kapoor के करियर की वो हिट बड़ी फिल्में, जिन्होंने उन्हें बनाया अद्भुत निर्देशक