PM Modi से पर्सनल सवाल करते वक्त Ranbir Kapoor से हुई बड़ी चूक, ट्रोलर्स के निशाने पर आए एक्टर
कपूर खानदान ने हाल ही में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट करने के लिए उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब एक्टर्स का एक्सपीरियंस कैसा था इसका एक वीडियो आया है। हालांकि इसकी वजह से रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है जानिए क्यों?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूरा कपूर खानदान इस हफ्ते पीएम मोदी से मिलने मुंबई से दिल्ली आया। दरअसल आने वाल 14 दिसंबर को राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर एक उत्सव मनाया जाएगा जहां राज कपूर को 10 सबसे पॉपुलर फिल्में दिखाई जाएंगी। कपूर खानदान इसी समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता देने आया था।
इस दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी को देखा गया। ये सारे एक हम साथ साथ हैं वाइब्स के साथ पीएम मोदी के आवास पहुंचे। पीएम मोदी के साथ उनकी ये मीटिंग कैसी रही इस बारे में रणबीर कपूर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: रीमा जैन ने कहा, 'आदरणीय' तो PM Modi ने कहा 'कट', मन की बात बोले बिना नहीं रह पाए Ranbir Kapoor
वायरल हो रहा रणबीर का वीडियो
इस मीटिंग के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा- 'आज हमारी कपूर फैमिली के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। प्रधानमंत्री जी ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया। उन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया। इस मुलाकात के लिए जिंदगी भर आभारी रहेंगे। उनके साथ ऐसे गपशप हुई तो बहुत मजा आया। हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे। उन्होंने बहुत ही फ्रेंडली नेचर से हम लोगों से बात की। हम सबकी हवा टाइट थी,हमारे अंदर नर्वसनेस थी। लेकिन उन्होंने हमें बहुत कम्फटेबल फील करवाया। बहुत शुक्रिया।'
why do hindi film actors struggle so much to speak properly in hindi?
इस तरफ जहां करीना ने दावा किया कि उनका हमेशा से सपना था कि वह एक दिन भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठें और बातचीत करें। तो वहीं दूसरी ओर, आलिया ने खुलासा किया कि पीएम मोदी ने उन्हें राज कपूर की विरासत को आगे बढ़ाने और दुनिया को शिक्षित करने के बारे में सुझाव दिए। हालांकि इन सबके बीच एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी रणबीर कपूर की हिंदी। एक जगह वो वीडियो में बोलते हैं sawals जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
लोगों ने किया एक्टर को ट्रोल
रेडिट पर इस बारे में बात करते हुए एक यूजर ने इस पर सवाल करते हुए लिखा कि रामायण पार्ट 1 में वो राम का किरदार निभाने वाले हैं। उनका sawals सुनकर अब मुझे इस पर डाउट हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा, sawals? इसको रामजी बनाएंगे??? एक अन्य ने लिखा था, "नितेश तिवारी की रामायण के लिए मेरी उम्मीदें कम होती जा रही हैं।"
हालांकि, एक फैन रणबीर के सपोर्ट में उतरा और कहा कि शायद वो पीएम से पहली बार मिले थे इसलिए नर्वस हैं। हम उन्हें ऐसे ट्रीट नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने की PM Modi से मुलाकात, Ranbir Kapoor के इस जेस्चर ने जीता दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।