रीमा जैन ने कहा, 'आदरणीय' तो PM Modi ने कहा 'कट', मन की बात बोले बिना नहीं रह पाए Ranbir Kapoor
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को कपूर खानदान बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करने वाला है। इस खास मौके पर हाल ही में रणबीर कपूर-नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर तक पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। अब PMO ने अपने Youtube पर इस मीटिंग का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कपूर महज एक नाम नहीं, बल्कि ऑडियंस का इमोशन हैं। 1935 में फिल्म 'इंकलाब' से हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू करने वाले दिग्गज अभिनेता की इस साल 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर खानदान बहुत ही बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करने वाला है। अपनी पूरी जिंदगी फिल्मों के नाम लिखने वाले राज कपूर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनकी फैमिली एक खास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने का न्यौता देने के लिए हाल ही में कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की थी।
बीते दिन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की कई फोटोज शेयर की थी और राज कपूर और उनकी फिल्मों से जुड़ी ढेर सारी बातें की थी। अब इसी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैसे ही रीमा जैन 'आदरणीय' बोलती हैं, वैसे ही पीएम मोदी उन्हें 'कट' बोल देते हैं।
रीमा जैन को पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'
कपूर खानदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के इस वीडियो को PMO India के Youtube चैनल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में रीमा जैन बताती हैं कि वह पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए पूरा रट्टा मारकर आई हैं। उन्होंने इसकी कितनी प्रैक्टिस की है, ये भी वह प्रधानमंत्री को बता रही हैं।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने की PM Modi से मुलाकात, Ranbir Kapoor के इस जेस्चर ने जीता दिल
हालांकि, जैसे ही राज कपूर की लाडली बेटी रीमा 'आदरणीय' बोलती हैं, तो वह फम्बल कर देती हैं। दोबारा रीमा जैसे ही 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी' कहती हैं PM उन्हें फिल्मी अंदाज में हाथ दिखाते हुए कट बोल देते हैं। पीएम मोदी के अचानक से रीमा जैन को कट बोलने के बाद वहां बैठा पूरा कपूर परिवार ठहाके लगाकर हंस पड़ा।
रणबीर कपूर ने दिया गिफ्ट PM Modi से कही दिल की बात
इस वीडियो में शुरुआत में नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लाडली रिद्धिमा कपूर (Riddima Kapoor) पीएम मोदी को वह गिफ्ट देती हैं, जो उन्होंने पिछले 10 साल से संभालकर रखा हुआ था। इसके अलावा राज कपूर के नाती अरमान जैन और पोते रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी पीएम मोदी को बहुत ही यूनिक गिफ्ट दिया। इस गिफ्ट को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उसे 'पीएम म्यूजियम' में रखेंगे।
रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से अपने दिल की बात बताते हुए कहा,
"पिछले एक हफ्ते से जो हमारा कपूर का फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप है, उसमें हम यही डिसाइड कर रहे थे कि हम आपको कैसे कहेंगे 'प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी.. रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछती थीं कि क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वह बोल सकती हूं"।
Photo Credit- Youtube
रणबीर कपूर की इस बात का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा मैं भी आपके परिवार का ही हिस्सा हूं, आप जो चाहे कह सकते हैं।
आपको बता दें कि राज कपूर का 100वां फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम 13 दिसंबर को शुरू होगा और 15 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें शोमैन की 10 बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग 135 सिनेमाघरों में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।