Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले Raid 2 पर चली कैंची, 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म से सेंसर बोर्ड ने हटवाए ये सीन्स

    अजय देवगन की आगामी फिल्म रेड 2 (Raid 2) से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि बड़े पर्दे पर फिल्म को उतारने से पहले मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं जिसका निर्देश CBFC ने दिए थे। रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने रेड 2 से कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए कहा गया है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    रिलीज से पहले रेड पर चली कैंची। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेड अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। अमन पटनायक की भूमिका में उन्होंने जो जान डाली, वो काबिल-ए-तारीफ है। अब एक बार फिर अजय देवगन बड़े पर्दे पर अमन पटनायक बनकर भ्रष्टाचार को साफ करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म सिर्फ एक दिन बाद ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मगर रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने अपनी पैनी नजर डाली और एक सीन को हटवा दिया, साथ ही कई बदलाव कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी फिल्म जब सिनेमाघरों में आती है तो उससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड यानी CBFC की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। फिल्म के चलते हिंसा न भड़के, इसलिए कई बार सीन्स को एडिट या रिमूव कर दिया जाता है। अब रेड 2 पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। फिल्म से कुछ सीन्स को हटाए और एडिट किए गए हैं।

    रेड 2 से हटे कई सीन्स

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन कुछ चेंजेस के साथ। सेंसर बोर्ड ने फिल्म का एक 8 सेकंड का डायलॉग हटवा दिया है। यह डायलॉग था- पैसा, हथियार, ताकत। इसे क्यों हटाया गया है, इसकी वजह सामने नहीं आई है। वहीं, कुछ डायलॉग्स को एडिट किया गया है जैसे रेलवे मंत्री को बड़ा मंत्री से बदला गया है। 

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Song Nasha Out: 'हिल गया सिस्टम', तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    रेड 2 का रन टाइम

    अजय देवगन की रेड 2 पहली फिल्म से ज्यादा लंबी होने वाली है। 2018 में आई मूवी 2 घंटे 2 मिनट की थी, लेकिन रेड 2 का रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट और 53 सेकंड है। इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से UA 7+ रेटिंग मिली है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    रेड 2 की स्टार कास्ट

    रेड 2 में इस बार अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज नहीं बल्कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल निभा रही हैं। वहीं, अमन पटनायक का मुकाबला रितेश देशमुख से होने वाला है। फिल्म में तमन्ना भाटिया, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: 'केसरी 2'-'जाट' का पत्ता साफ करने आ रहे Ajay Devgn, एडवांस बुकिंग में हुई बंपर शुरुआत