Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Advance Booking: 'केसरी 2'-'जाट' का पत्ता साफ करने आ रहे Ajay Devgn, एडवांस बुकिंग में हुई बंपर शुरुआत

    Ajay Devgn जल्द ही अपनी अगली फिल्म रेड 2 (Raid 2) में दमदार अंदाज में नजर आएंगे। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। अब एडवांस बुकिंग शुरू होते ही रेड 2 ने धमाकेदार शुरुआत कर ली है। पहले दिन की टिकट बिक्री के आंकड़े देखकर माना जा रहा है कि अजय की यह फिल्म केसरी 2 के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    अजय देवगन की ‘Raid 2’ ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raid 2 Advance Booking Report: अप्रैल में सिनेमा प्रेमियों को भले ही बड़ी-बड़ी फिल्में देखने को मिली हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा ही छाया रहा। सनी देओल, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे सितारों की फिल्में आईं, मगर कोई भी 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर सकी। अब सबकी निगाहें टिकी हैं मई पर, और शुरुआत हो रही है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Raid 2 से, जो 1 मई को रिलीज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग में रेड 2 कितनी आगे?

    फिल्म 'रेड' की सीक्वल होने के नाते दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार अफसर अमय पटनायक के रोल में वापसी कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर है और शुरुआती आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं।

    Photo Credit- X

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने मंगलवार खबर लिखे जाने तक फिल्म के 56 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे अब तक 1.68 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। अगर ब्लॉक सीट्स को मिलाकर देखा जाए तो यह आंकड़ा 3.12 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म के लिए 5 हजार से अधिक शोज बुक हो चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Love & War के लिए आलिया-रणबीर ने उड़ाई नींदें, इंटेंस सीन के लिए रातभर शूट कर रहा कपल

    राज्यों में भी अजय देवगन का जलवा

    राज्य के हिसाब से बात करें तो, महाराष्ट्र में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां से अब तक 46.69 लाख रुपये का कलेक्शन सामने आया है, इसके बाद नंबर आता है दिल्ली का। अजय देवगन के लिए यह फिल्म बेहद अहम है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'आजाद' खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, ऐसे में 'रेड 2' से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। रेड की एक और खास बात है कि फिल्म में रितेश देशमुख बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। अभिनेता के विलेन अंदाज को पहले भी काफी प्यार मिला है।

    Photo Credit- X

    साउथ एक्टर नानी से लेंगे टक्कर

    हालांकि अजय देवगन को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं साउथ सुपरस्टार नानी, जिनकी फिल्म Hit 3 भी 1 मई को ही रिलीज हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि नानी के लिए निर्देशक राजामौली ने प्रमोशनल इवेंट में खुद शिरकत की, जिससे फिल्म की हाइप काफी बढ़ गई है।

    तमिलनाडु में 'हिट 3' की प्री-सेल से 1.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो सीधे 'रेड 2' को चुनौती देती नजर आ रही है। फिलहाल ट्रेंड्स की मानें तो 'रेड 2' का ओपनिंग डे कलेक्शन 6.8 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखना ये होगा कि क्या अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएंगे या राजामौली के शिष्य नानी बाजी मार लेंगे?

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास नहीं, टॉप पर रहे मोहनलाल, वीक डे में बरसे झमाझम नोट