Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास नहीं, टॉप पर रहे मोहनलाल, वीक डे में बरसे झमाझम नोट

    फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर 2 फुले और ग्राउंड जीरो धूम मचा रही हैं। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म थुडारम (Thudarum) भी जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में आई इस फिल्म ने महज दो दिनों में मलयालम सिनेमा में शानदार ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब चौथे दिन भी थुडारम ने नया इतिहास रच दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    रिलीज के चौथे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office Collection Day 4: Thudarum Box Office Collection Day 4: साउथ इंडियन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा लगातार कायम है। खासकर मलयालम सिनेमा ने अपनी दमदार कहानियों और शानदार कंटेंट के दम पर एक अलग पहचान बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में मोहनलाल की नई फिल्म थुडारम (Thudarum) भी कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मात्र 5.24 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस छोटे बजट की फिल्म ने महज कुछ दिनों में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आइए जानते हैं इसकी कमाई का पूरा हाल।

    वीकडे पर भी कमाई की रफ्तार बरकरार

    जब से फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है, इसकी कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर ही जा रहा है। पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल 10.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। सभी को उम्मीद थी कि सोमवार को कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो तो दर्शक साथ नहीं छोड़ते।

    Photo Credit- X

    बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी 28 अप्रैल, सोमवार को 7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 31.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस गति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Collection Day 11: मंडे टेस्ट में ‘केसरी 2’ की धूम! खाते में आई मोटी कमाई खड़ा देखता रह गया जाट

    इंटरनेशनल मार्केट में भी धमाल

    थुडारम का जादू सिर्फ देश तक सीमित नहीं है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी यह जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 69.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

    Photo Credit- X

    थुडारम की कहानी

    थारुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। मोहनलाल इसमें एक पूर्व स्टंटमैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब टैक्सी चलाता है। कहानी तब मोड़ लेती है जब उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद पुलिस उसे जब्त कर लेती है। इसके बाद घटनाएं रहस्यमय रूप लेती हैं। कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म की थीम कहीं न कहीं 'दृश्यम' की याद दिलाती है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collecton: मोहनलाल ने दूसरे दिन ही हिला दिया 'केसरी 2' का साम्राज्य, उड़ाई मोटी रकम