Thudarum Box Office Collecton: मोहनलाल ने दूसरे दिन ही हिला दिया 'केसरी 2' का साम्राज्य, उड़ाई मोटी रकम
64 साल के सुपरस्टार मोहनलाल ‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद फिर एक रोचक कहानी के साथ फैंस को खुश करने सिनेमाघरों में आ गए हैं। अभिनेता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी मजबूत पकड़ की तैयारी कर रही है। शानदार ओपनिंग के साथ मूवी की चर्चा हर तरफ हो रही है। Thudarum के दूसरे दिन की कमाई में भी काफी उछाल आया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office Collection Day 2: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मोहनलाल का नाम काफी इज्जत से लिया जाता है। अभिनेता ने कई साल की मेहनत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। ऐसे में उनके दीवानें एक्टर की मूवीज की बेसब्री से करते हैं। थुडारम की रिलीज से पहले फैंस काफी एक्साइटेड थे।
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर छाए मोहनलाल
उनकी इस एक्साइटमेंट का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की रिपोर्ट रखने वाली साइट सैकनिल्क को देखने से पता चलता है कि फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 6.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं अब फिल्म की इंडिया में कुल 14.21 करोड़ की कमाई हो गई है जो फिल्म के बजट के लिहाज से काफी बेहतरीन है। वहीं ओवरसीज की बात करें तो सेकेंड डे तक फिल्म ने 10.5 करोड़ क बिजनेस किया है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Worlwide Collection Day 8: अब नहीं रुकेंगे अक्षय कुमार!, विदेशों में जादुई रिकॉर्ड बनाने से इतनी दूर फिल्म
वर्ल्डवाइड भी दो दिन में कर दिया खेला
सिर्फ भारत ही नहीं मोहनलाल की फिल्म दुनियाभर में भौकाल मचा रही हैं। तरुण मूर्ती के निर्देशन में बनी मोहनलाल की फिल्म थुडारम ने महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड 16.6 करोड़ कमा लिए हैं। कलेक्शन के लिहाज से मोहनलाल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। गौर करने की बात तो यह है कि उनकी ये दोनों की रिकॉर्ड मोहनलाल ने साल 2025 में ही बना लिए हैं और अभी तो आधा साल भी नहीं बीता है। अब देखना होगा आने वाले समय में दिग्गज अभिनेता क्या बवाल करके दिखाते हैं।
Photo Credit- X
एल2: एमपुरान से एक्टर ने रच दिया था इतिहास
साल 2025 मोहनलाल के लिए किसी जादू से कम नहीं रहा। उनकी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। आमतौर पर सीक्वल फिल्में पहले पार्ट जितनी सफल नहीं होतीं, लेकिन मोहनलाल ने इस ट्रेंड को पूरी तरह बदल दिया है। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ल्यूसिफर के सीक्वल एल2: एमपुरान ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया। यही नहीं, एल2: एमपुरान ने अपने लाइफटाइम में 260 करोड़ रुपये की कमाई की और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।