Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Collection Day 11: मंडे टेस्ट में ‘केसरी 2’ की धूम! खाते में आई मोटी कमाई खड़ा देखता रह गया जाट

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल है जो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं। कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल की जरूरत को वह बखूबी समझते हैं। साल 2025 उनकी फिल्मों के लिए लकी साबित हो रहा है। स्काई फोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2 एक्टर की दूसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस (Kesari Chapter 2 Collection) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:11 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अक्षय कुमार खिलाड़ी के नाम से भी जाने जाते हैं। कॉमेडी से लेकर हर जॉनर की फिल्म में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। इन दिनों एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उन्होंने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका अदा की है। केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2019 में केसरी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई थी। इसके बाद अब केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है। सिनेमा लवर्स इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर फिल्म ने ऊंची छलांग लगाई। ओपनिंग पर धीमी रफ्तार के बाद अब फिल्म कलेक्शन के मामले में तेजी से दौड़ती नजर आ रही है।

    11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म कैसरी चैप्टर 2 को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, इसके निर्देशन की जिम्मेदारी करण सिंह त्यागी ने निभाई है। फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना मिली, तो हेटर्स ने इसमें कमी भी निकाली। हालांकि, कुल मिलाकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों के बाद अपनी मजबूत पकड़ बनाने में सफल हुई है। शुरुआती दिनों में इसे जाट से टक्कर मिली और फिल्म की कमाई में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला, लेकिन अब जाट के ठंडा पड़ते ही केसरी चैप्टर 2 ने ऊंची छलांग लगानी शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Collection Day 10: अचानक बदली ‘केसरी 2’ की किस्मत! 10वें दिन फिल्म ने बदल दिए कमाई के समीकरण

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 8.1 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया, जो इसके लिए अभी तक का दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है। इससे पहले रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। 11वें दिन मंडे टेस्ट में भी अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म आगामी दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

    100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल हो सकती है फिल्म

    सोमवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 2.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म 67.53 करोड़ के पास पहुंच गई है। अगर इसकी रफ्तार में कमी नहीं आई तो संभावना है कि यह जाट फिल्म से पहले 100 करोड़ कल्ब में शामिल हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Collection Day 8: झुक गया Jaat! शुक्रवार को बुलेट ट्रेन बनी केसरी 2, बॉक्स ऑफिस का बदला गणित