Kesari Chapter 2 Collection Day 10: अचानक बदली ‘केसरी 2’ की किस्मत! 10वें दिन फिल्म ने बदल दिए कमाई के समीकरण
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुके हैं। साल 2019 में उनकी फिल्म केसरी रिलीज हुई। जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया गया। इसके बाद अब केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को दर्शाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई (Kesari Chapter 2 Collection Day 10) में अचानक उछाल देखने को मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल को शानदार ढंग से बड़े पर्दे पर अदा करने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। केसरी के बाद केसरी चैप्टर 2 में उनका दमदार किरदार देखने को मिला है। वकील सी शंकरन नायर की भूमिका के लिए उनकी तारीफ की जा रही है।
करण सिंह त्यागी की निर्देशित केसरी 2 का काफी बज बना हुआ था। इसके बाद ओपनिंग डे पर फिल्म ने कोई बड़ा धमाल नहीं मचाया, लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। खासकर वीकेंड पर फिल्म की कमाई का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर गया है।
केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
केसरी चैप्टर 2 एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि ब्रिटिश सेना ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को बेरहमी से मार दिया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में न्याय की लड़ाई लड़ते नजर आते हैं। इसके अलावा, अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। वहीं, आर माधवन का किरदार भी फिल्म में महत्वपूर्ण दिखाया गया है। करण जौहर की प्रोड्यूस की यह फिल्म अब कमाई के मामले में अपना सिक्का चलाती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर केसरी 2 की धूम, दूसरे शनिवार इस मामले में पिछड़ गया 'जाट'
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड पर केसरी चैप्टर 2 की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 7.15 करोड़ रहा। इसके बाद रविवार यानी 10वें दिन भी कमाई में बढ़ोतरी हुई। मूवी ने खबर लिखे जाने तक 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही, फिल्म की कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 64.3 करोड़ हो गई है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से वीकडे में कमाई करती है, तो यह सनी देओल की जाट से आगे निकल सकती है।
100 करोड़ क्लब में कब तक होगी शामिल?
केसरी चैप्टर 2 ने 7.75 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की, जिसे बिल्कुल भी बेहतर नहीं माना गया। दरअसल, इस फिल्म की खूब चर्चा थी, लेकिन दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर रफ्तार पकड़ी है। बीते दो दिनों का कलेक्शन देखने के बाद संभावना है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में जल्द जगह बना सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि यह सनी देओल की चर्चित फिल्म जाट से पहले इस क्लब में शामिल हो जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।