Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुस्सा फिर से जाग उठा है', Kesari 2 की स्क्रीनिंग के बीच पहलगाम आतंकियों के लिए Akshay Kumar का रौद्र रूप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 09:26 AM (IST)

    पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता के बाद हर भारतीय के मन में गुस्सा उबल रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सरकार से इस घटना की जवाबदेही मांग रहे हैं। अब इस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेता ने केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान आतंकियों के नाम खास पैगाम जारी किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

    Hero Image
    ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में पहलगाम हमले पर Akshay Kumar ने निकाली भड़ास (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शनिवार को अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग (Kesari Chapter 2 Screening) के लिए थिएटर पहुंचे। उनके साथ फिल्म में उनके को-स्टार आर माधवन भी मौजूद थे। फिल्म खत्म होने के बाद अक्षय ने दर्शकों से सीधे बातचीत की और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार माइक लेकर दर्शकों से कह रहे हैं, "दुर्भाग्य से आज भी हमारे दिलों में वही गुस्सा फिर से जाग उठा है। आप सभी अच्छी तरह जानते हैं मैं किस घटना की बात कर रहा हूं।" अक्षय ने आगे कहा कि जो गुस्सा उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के जरिए दिखाया, वही गुस्सा आज असल जिंदगी में भी महसूस हो रहा है।

    दर्शकों ने एक्टर की बातों को दिया ऐसा जवाब

    जब अक्षय ने अपनी बात कही, तो थिएटर में मौजूद दर्शकों ने भी जोरदार प्रतिक्रिया दी। फिल्म के एक सीन में अक्षय ने जलियांवाला बाग नरसंहार के आरोपियों को गुस्से में गालियां दी थीं। वही डायलॉग दर्शकों ने मौके पर पाकिस्तान के लिए इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया। इस पर अक्षय ने भी भावुक होते हुए दर्शकों का साथ दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    बता दें, पहलगाम में हाल ही में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसे लेकर अक्षय ने पहले भी एक्स (ट्विटर) पर गुस्सा जताया था। उन्होंने लिखा था, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। निर्दोष लोगों की हत्या करना अमानवीयता है। पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।"

    ये भी पढ़ें- कानून के मैदान में ब्रिटिश सत्ता से भिड़े थे C Sankaran Nair, केसरी 2 में Akshay Kumar निभा रहे बहादुर वकील का किरदार

    'केसरी चैप्टर 2' की कहानी क्या है?

    करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद चले कोर्ट केस पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने मशहूर वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ केस लड़ा था। अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल के रोल में हैं, जबकि आर माधवन ने अंग्रेज वकील नेविल मैकिनले की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    केसरी 2 का कलेक्शन

    केसरी चैप्टर 2 ने ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में भी रिलीज किया गया था। सभी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां इसने अब तक लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले छह दिनों में ही दुनियाभर में 64 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर केसरी 2 की धूम, दूसरे शनिवार इस मामले में पिछड़ गया 'जाट'