Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kesari 2 Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर केसरी 2 की धूम, दूसरे शनिवार इस मामले में पिछड़ गया 'जाट'

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:15 PM (IST)

    Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9 अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म केसरी 2 को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली। हालांकि फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और कलेक्शन पर एक नजर डालें तो ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं 9वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो- इंस्टाग्रामke)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म ने रिलीज से पहले बहुत हाइप क्रिएट किया। फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही थी और ट्रेलर रिलीज और एडवांस बुकिंग में भी कुछ ऐसा ही इशारा देखने को मिल रहा था। फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड वीक में बढ़ी फिल्म की कमाई

    केसरी चैप्टर 2 ने पहले सप्ताह में ही भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 3 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के बावजूद पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत के साथ फिल्म ने अपनी शुरुआत की। 2025 में रिलीज हुई अन्य फिल्मों की तुलना में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर अधिक थी, लेकिन केसरी 2 ने अपने पहले रविवार को ही 10 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक की कमाई करते हुए दोहरे अंकों का कलेक्शन हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: Kesari 2 Worlwide Collection Day 8: अब नहीं रुकेंगे अक्षय कुमार!, विदेशों में जादुई रिकॉर्ड बनाने से इतनी दूर फिल्म

    किसने निभाया कौन सा किरदार?

    'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। फिल्म में आर माधवन नेविल मैककिनली की भूमिका में अक्षय कुमार से दो-दो हाथ करते नजर आए। इसके अलावा अनन्या ने दिलरीत गिल का गंभीर रोल प्ले किया जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई। फिल्म ने 9वें दिन मोमेंटम पकड़ा और स्पीड से आगे बढ़ी।

    केसरी 2 का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में भी रिलीज किया गया। सभी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां इसने अब तक लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में भी फ़िल्म को काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जहां इसने 2.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले छह दिनों में ही दुनिया भर में 64 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। फिल्म 4.09 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं अगर सनी देओल की जाट की बात करें तो फिल्म इस समय भी स्ट्रगल कर रही थी।

    केसरी 2 9वें दिन का कलेक्शन - 4.09** करोड़

    जाट 9वें दिन का कलेक्शन- 4 करोड़

    इन फिल्मों से है कड़ा मुकाबला

    इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिलहाल पिछले दिनों रिलीज हुईं गाउंड जीरो और फुले से अभी तक फिल्म को कोई खास कॉम्पटीशन नहीं मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में ये केसरी के लिए गले की फांस बन सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Kesari 2 Collection Day 4: आधा बजट निकाल ले गई केसरी 2, विदेशों में 'खिलाड़ी' Akshay ने दिखाया असली 'खेल