Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '75 हफ्तों तक चले फिल्म' Raid 2 का ट्रेलर देख गदगद हुआ Ajay Devgn का ये जिगरी, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    Ajay Devgn 75वां छापा मारने को तैयार हैं। लंबे वक्त से Raid 2 का इंतजार हो रहा था। इसके ट्रेलर रिलीज ने फैंस की एक्साइटमेंट को औ बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे वहीं अब अजय देवगन के जिगरी दोस्त ने तो फिल्म को लेकर भविष्यवाणी ही कर डाली। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:32 PM (IST)
    Hero Image
    अजय देवगन की रेड 2 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘रेड 2’(Raid 2) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। मूवी की अनाउंसमेंट के बाद से ही ये लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और अब ट्रेलर रिलीज ने इसको और हवा दे दी है।

    लीड रोल में कौन सा एक्टर आएगा नजर

    एक्शन,ड्रामा और टेंशन से भरपूर नई क्लिप में अजय देवगन को ईमानदार और निडर आईआरएस अधिकारी के रूप में देखा गया। वही रितेश देशमुख के पॉवरफुल भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभाते नजर आए। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखना वाकई दिलचस्प होगा। पहली फिल्म की सफलता के सात साल बाद, अजय देवगन अमेय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?

    फैंस ने कमेंट्स में दिखाया उत्साह

    इस बार वह और भी ज़्यादा खतरनाक दुश्मन से भिड़ रहे हैं। अमेय पटनायक को वापस देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया था जिसके बाद से फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। अमेय पटनायक को पूरी ताकत से वापस देखकर कई लोग खुश हुए। कुछ यूजर्स ने लिखा,“अमेय पटनायक धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।” दूसरे ने लिखा,“अजय सर की फिल्म रेड 2 ब्लॉकबस्टर होगी” तीसरे ने कमेंट किया,“इस मास्टरपीस का इंतजार है” एक अन्य ने कमेंट किया, “रितेश देशमुख को खलनायक की भूमिका में देखना बेहतरीन होगा”

    किस एक्टर ने की अजय की तारीफ

    वहीं अब एक्टर के सबसे अजीज दोस्त अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है। इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- भाई! क्या ट्रेलर था। मैं दुआ करता हूं कि 75वीं रेड थिएटर्स में 75 हफ्ते पूरे करे। #Raid2 के लिए बधाई। वही रितेश देशमुख को टैग करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा- 'तुम पर खलनायक का रोल जमता है।'

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    रेड 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख और रजत कपूर नजर आएंगे। वहीं बीते दिनों इस बात को लेकर काफी बवाल मचा था कि पिछली फिल्म में जहां इलियाना ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था, इस बार यह भूमिका वाणी कपूर निभा रही हैं। इस पर अजय देवगन ने अपनी सफाई दी थी। 

    “हां, ये सही है कि किरदार की कास्टिंग बदली गई है, लेकिन किरदार खुद भी बदल सकता है। अगर आप हॉलीवुड फिल्मों को भी देखें, तो वहां भी ऐसा होता है। जैसे सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। असल में, ये किरदार और उसकी कहानी है जिसे दर्शक फॉलो करते हैं।”

    यह भी पढे़ं: Raid 2 Trailer: 75वीं 'रेड' मारेंगे Ajay Devgn, बाहुबली नेता का घर होगा नया ठिकाना, धांसू ट्रेलर रिलीज