Love & War के लिए आलिया-रणबीर ने उड़ाई नींदें, इंटेंस सीन के लिए रातभर शूट कर रहा कपल
Alia Bhatt और Ranbir Kapoor वक्त अपनी नई फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) की शूटिंग में बिजी चल रही है। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म उनके मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है। विक्की कौशल भी मूवी में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। अब शूटिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर (Love & War Shooting) में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ नजर आने वाले हैं। शुरुआत में इस फिल्म को क्रिसमस 2025 पर रिलीज करने की योजना थी, जिसे बाद में ईद 2026 तक टाल दिया गया।
अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज में एक और बदलाव किया गया है। नई योजना के अनुसार, लव एंड वॉर अब स्वतंत्रता दिवस 2026 के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस बीच, फिल्म के कलाकार अपने हिस्से की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म सिटी में रोमांटिक सीक्वेंस की शूटिंग
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मुख्य कलाकार इन दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के जोकर मैदान में नाइट शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक संजय लीला भंसाली, जो अपनी फिल्मों में भावनात्मक गहराई और खूबसूरत विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं, इस समय फिल्म के महत्वपूर्ण इमोशनल सीक्वेंस को कैप्चर करने पर फोकस कर रहे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हर दिन शाम 6 बजे से सूर्योदय तक गहन और लंबे इमोशनल मोनोलॉग्स की शूटिंग कर रहे हैं।
Photo Credit- X
भंसाली का फोकस है कि ये सीन रात के माहौल में फिल्माए जाएं, ताकि उनकी इंटेंसिटी और विजुअल इम्पैक्ट को और भी गहराई मिल सके। हर फ्रेम को एक कविता की तरह पेश करने वाले भंसाली इस बार भी अपनी स्टाइलिश सिनेमैटोग्राफी का जादू बिखेरने के मूड में हैं।
ये भी पढ़ें- Love & War: फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, अपने तय समय पर रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म
जल्द शुरू होगी एक्शन सीन की शूटिंग
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म का एक भव्य एक्शन सीक्वेंस अभी शूट होना बाकी है। प्लान के मुताबिक, अगर यह एक्शन ब्लॉक अगस्त तक पूरा हो जाता है, तो लव एंड वॉर मार्च 2026 में प्रीमियर के लिए तैयार हो सकती है। हालांकि, अगर देरी हुई तो रिलीज मिड-2026 तक टल सकती है। फिलहाल फिल्म का निर्माण कार्य तय कार्यक्रम के हिसाब से चल रहा है। नाइट शूट इस सप्ताहांत तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद टीम इनडोर सीन की शूटिंग शुरू करेगी।
Photo Credit- X
हालांकि अब तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन तमाम संकेत यही इशारा कर रहे हैं कि इस महाकाव्य प्रेम गाथा का ग्रैंड लॉन्च 2026 के स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर किया जाएगा।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही यश राज के स्पाई यूनिवर्स में अल्फा (Alpha Movie) से एंट्री करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के पास धूम 4, एनिमल पार्क, रामायण पार्ट 2 और 2 है। इसके अलावा दोनों ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट में भी नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।