Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love & War: फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, अपने तय समय पर रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 01:35 PM (IST)

    आलिया भट्ट रणबीर कपूर और विक्की कौशल की आगामी फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज डेट काफी समय से टल रही है। युद्ध के बैकड्रॉप में घटने वाली इस लव स्टोरी का सबसे बड़ा हाईलाइट विकी और रणबीर के बीच का फेसऑफ होगा। फिल्म भंसाली के करियर की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा था कि प्रोडक्शन में देरी हो रही है।

    Hero Image
    लव एंड वॉर में विक्की कौशल और रणबीर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर काफी समय से चर्चा में है। जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई है फैंस तीन बड़े स्टार्स को साथ में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी को एक साथ देखना काफी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से टल रही थी रिलीज डेट?

    वहीं अगर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हों तो खास भव्यता और कहानी कहने की कला के साथ यह फिल्म एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। एक तरफ जहां फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है वहीं काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो सकती है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि ऐसी अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं और फिल्म बिना किसी देरी के ट्रैक पर आ रही है।

    यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की Love and War से वायरल हुआ आलिया-रणबीर और विक्की का पहला लुक, फैंस देखकर हुए हैरान

    मिड डे के अनुसार, "लव एंड वॉर तय समय पर चल रही है, और फिल्म योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। प्रोडक्शन के पार्ट पर फिल्म में कोई देरी नहीं हो रही है इसलिए इस तरह की अटकलें पूरी तरह से निराधार हैं।"

    क्या है फिल्म लव एंड वॉर की कहानी?

    संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम की एक महाकाव्य कहानी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक ऐसी फिल्म है जो रणबीर कपूर और विक्की कौशल द्वारा निभाए गए दो मजबूत इरादों वाले सेना के जवानों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दोनों को आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए किरदार से प्यार हो जाएगा और इसी के लिए दोनों आमने-सामने होंगे। निर्देशक ने पहले ही रणबीर और विक्की के बीच कुछ भिड़ंत वाले कुछ सीन्स पहले ही शूट कर लिए हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है और उम्मीद है कि यह अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।

    पहले खबर आ रही थी कि भंसाली की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो कर सकती हैं। हालांकि, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि पद्मावत अभिनेत्री फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

    यह भी पढ़ें: इस फिल्म में Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के साथ आलिया भट्ट का होगा लव ट्रायंगल? बढ़ेगा ड्रामा और रोमांस