संजय लीला भंसाली की Love and War से वायरल हुआ आलिया-रणबीर और विक्की का पहला लुक, फैंस देखकर हुए हैरान
संजय लीला भंसाली फिल्मी दुनिया में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। जब उन्होंने अपनी अगली फिल्म लव एंड वार (Love and War) की घोषणा की तो सिनेमा लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्साइटमेंट की वजह मूवी की कास्ट है। जी हां इसके जरिए पहली बार आलिया-रणबीर और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ नजर आएंगे। अब इससे उनका पहला पोस्टर वायरल हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अक्सर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। सिनेमा के शौकीनों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब उनकी लव एंड वार सुर्खियों में है। इससे जुड़ा हर अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम कर देता है। अब फिल्म की कास्ट का पहला पोस्टर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं।
लव एंड वार में साथ नजर आएंगे ये तीन स्टार
बॉलीवुड में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल तीनों अपने काम के लिए जाने जाते हैं। छावा के बाद विक्की की छवि लोगों के बीच और मजबूत बन गई है। जब संजय लीला भंसाली ने इन तीनों पॉपुलर सितारों के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वार की घोषणा की, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ये तीनों स्टार्स इन दिनों अपनी शानदार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इतना तय है कि रणबीर-आलिया और विक्की एक साथ आएंगे, तो बड़ा धमाका होगा। फाइनली फिल्म से तीनों का पहला लुक पोस्टर सामने आया है। इन तीनों ने कभी पहले साथ किसी पिक्चर में काम नहीं किया है। ऐसे में इनका साथ आना सिनेमा प्रेमियों के लिए थोड़ा और स्पेशल हो जाता है। बता दें कि यह एक AI-जनरेटेड पोस्टर है, जो फिल्म के तीनों महत्वपूर्ण किरदारों को दिखाता है।
ये भी पढ़ें- इस फिल्म में Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के साथ आलिया भट्ट का होगा लव ट्रायंगल? बढ़ेगा ड्रामा और रोमांस
View this post on Instagram
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
रणबीर और विक्की के फैंस ने पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर लोगों को लव एंड वार फिल्म का एआई जनरेटेड पोस्टर देखकर खुशी हुई है। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ओएमजी सबसे बहुप्रतीक्षित तिकड़ी।' दूसरे ने लिखा, 'मैं इन तीनों का साथ देखने के लिए उत्साहित हूं।' इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा, 'ओह यार क्या तिकड़ी है।' इसके अलावा ज्यादातर लोग फिल्म के पोस्टर को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
फिल्म में क्या होगा रणबीर और विक्की का किरदार?
रणबीर और विक्की लव एंड वॉर फिल्म में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर-विक्की के निभाए गए गए किरदारों के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है, जो आलिया के किरदार के लिए आपस में भिड़ते नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए पहले ही रणबीर और विक्की के बीच के विवादों के सीन्स शूट कर लिए हैं। दोनों स्टार्स की स्क्रीन प्रेजेंस सिनेमाघरों में लोगों को काफी पसंद आने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।