Ranbir Kapoor के बाद उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी करेंगी डेब्यू? ये पॉपुलर कॉमेडियन होगा हीरो
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उनके पिता ऋषि कपूर और माता नीतू कपूर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। रणबीर की मां इन दिनों भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अब अपडेट सामने आया है कि उनकी बहन रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्मी परिवार में कपूर खानदान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस परिवार ने हिंदी सिनेमा को बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म निर्माता दिए हैं। यंग जनरेशन की बात करें, तो करीना से लेकर रणबीर कपूर जैसे स्टार्स लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों रणबीर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनका इंतजार सिनेमा लवर्स को बेसब्री से है। इस बीच अब उनकी बहन रिद्धिमा भी फिल्मी पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर चुकी हैं।
नीतू कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर सोशल मीडिया पर जरूर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों से जुड़े तमाम बड़े इवेंट्स में वह अपने परिवार के साथ नजर आती हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में काम नहीं किया है। खैर, अब अपडेट सामने आया है कि रणबीर की तरह उनकी बहन भी फिल्मी दुनिया में अपना लक आजमाने वाली हैं।
इस कॉमेडियन के साथ नजर आएंगी रिद्धिमा
पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। खास बात है कि डेब्यू फिल्म में ही उन्हें टीवी के बेताज बादशाह और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ काम करने का मौका मिला है। फिल्म से उनके साथ नीतू कपूर भी नजर आएंगी। इसका मतलब है कि रिद्धिमा की एक्टिंग की टिप्स खुद उनकी मां और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू कपूर देंगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Sumona Chakravarti शो की वजह से खरीद पाई घर, बताई The Kapil Sharma Show छोड़ने की असल वजह
रिपोर्ट में डायरेक्टर को लेकर कहा गया है कि कपिल शर्मा की अगली कॉमेडी फिल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन करेंगे। बता दें कि उन्होंने अक्षय कुमार की हिट फिल्म खिलाड़ी 786 बनाई थी।
फिल्म की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट
कपिल शर्मा की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग मई से चंडीगढ़ में शुरू होगी। मेकर्स इस फिल्म को एक जबरदस्त टाइटल जल्द ही दे सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल के साथ रिद्धिमा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी और इसके लिए वह काफी एक्साइटेड भी हैं।
Photo Credit- Instagram
कपिल शर्मा इन दिनों किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने इससे कॉमेडियन का नए लुक का पोस्टर जारी किया, जिसमें वह अपनी दुल्हन के साथ नजर आए। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। खैर, अभी तक दूसरे पार्ट की कहानी का अपडेट मेकर्स ने नहीं दिया है कि इसकी कहानी आगे बढ़ेगी या फिर बिल्कुल अलग होगी। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बन रही उनकी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।