Sumona Chakravarti शो की वजह से खरीद पाई घर, बताई The Kapil Sharma Show छोड़ने की असल वजह
कपिल शर्मा की फिल्म के सीक्वल का बीते दिन ईद के मौके पर एलान किया गया। कॉमेडियन अक्सर शो से जुड़े विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब उनकी ऑनस्क्रीन बीवी ने खुलासा किया है कि मुंबई में वह द कपिल शर्मा शो के कारण घर खरीद पाई। सुमोना ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने की वजह भी बता दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों से लेकर सेलेब्स के बीच द कपिल शर्मा शो का जिक्र अक्सर चलता है। टीवी लवर्स मनोरंजन के लिए उनके शो को देखते हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों और सीरीज का प्रमोशन करने के लिए कॉमेडियन के शो में पहुंचते हैं। टीवी पर सफलता हासिल करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो को दर्शकों का प्यार मिला। ओटीटी वाले शो में सुनील ग्रोवर ने भी वापसी की है। इन दिनों लोगों को शो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी की कमी जरूर महसूस हो रही है।
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा की पत्नी का रोल शो में निभाया है। इस शो के साथ सुमोना का लंबा रिश्ता रहा है। उन्होंने कपिल के साथ इस शो के ज्यादातर सीजन में काम किया है। ऐसे में उनका अचानक शो से गायब होना लोगों को सामान्य नहीं लग रहा है। इस बारे में अब सुमोना ने खुद बात की है।
द कपिल शर्मा शो के कारण घर खरीद पाईं सुमोना
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि वह 10 साल तक कपिल के शो का हिस्सा रहीं और इस वजह से मुंबई जैसे महंगे शहर में अपना घर खरीद पाईं। इस बारे में उन्होंने कहा,
कपिल शर्मा के शो ने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ दिया है। इस शो के साथ मेरा शानदार 10 साल का सफर रहा। मैं एक साधारण मिडिल क्लास बंगाली परिवार से आती हूं। इस शो के कारण मैं मुंबई में अपना खुद का घर खरीद पाई हूं। मैं इसके लिए शो की आभारी हूं। वर्तमान समय में महिलाओं के लिए भी आर्थिक स्वतंत्रता बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- ईद पर Kapil Sharma ने मुस्लिम लड़की से किया निकाह, 'बेगम' के साथ सहरा पहने कॉमेडियन की पहली फोटो आई सामने
दुनियाभर में पॉपुलर है कपिल का शो
द कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। सुमोना ने भी इस बारे में बात करते हुए बताया कि कपिल का शो भारत में ही नहीं, विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'कपिल के शो को थाईलैंड भी लोगों का प्यार मिलता है। वहां के लोग इसका लुत्फ थाई भाषा में उठाते हैं। जब मैं एक रेस्टोरेंट में गई थी, तो वहां के स्टाफ ने मुझसे फोटो खिंचवाने के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने मुझे कॉमेडी शो का थाई वर्जन दिखाया। मुझे अपनी आवाज को थाई भाषा में सुनकर काफी मजा आया।'
क्या कपिल के शो से सुमोना को किया गया था बाहर?
कपिल शर्मा शो को फॉलो करने वालों को लगता है कि सुमोना को इस शो से बाहर किया गया था। एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना ने खुद इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी इस बारे में बता चुकी हूं कि खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा थी, जो जुलाई में खत्म हो गया। मैंने खुद भी शो को नहीं छोड़ा और मुझे निकाला भी नहीं गया। शो खत्म होने के बाद हम सभी ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया था। मेरे और कपिल के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।