Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर Kapil Sharma ने मुस्लिम लड़की से किया निकाह, 'बेगम' के साथ सहरा पहने कॉमेडियन की पहली फोटो आई सामने

    फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। अभिनेता और कॉमेडियन ने ईद के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए ऐसा पोस्ट किया है जिससे लोग सरप्राइज हो गए हैं। वह सहरा पहने मुस्लिम दूल्हा बने नजर आए। उनके साथ फोटो में उनकी बेगम भी दिखाई दीं। देखिए उनका पोस्ट।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 31 Mar 2025 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    कपिल शर्मा का बेगम के साथ पहली फोटो आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 31 मार्च को पूरे देश में ईद सेलिब्रेट की जा रही है, इस बीच फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने ईद की मुबारकबाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह मुस्लिम दूल्हे के पोशाक में अपनी बेगम के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से निकाह किया है। मगर रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं। 10 साल बाद उनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं का सीक्वल आ रहा है। किस किसको प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) से एक्टर का पहला लुक रिवील कर दिया गया है।

    दूल्हा बने कपिल शर्मा

    ईद के दिन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 से पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में वह ऑफ-व्हाइट शेरवानी और सहरा पहने हुए दूल्हा बने हुए दिख रहे हैं। साथ ही चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई दिख रही है। कपिल के बगल में उनकी बेगम हैं जो ब्लू लहंगा, सहरा और घूंघट ओढ़ी हुई हैं। पोस्टर में कपिल की ऑन-स्क्रीन बेगम का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "ईद मुबारक।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    फैंस हुए एक्साइटेड

    कपिल शर्मा का ये लुक देखकर फैंस को उम्मीद है कि यह पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं जितनी ही मजेदार होगी। एक ने कहा, "बड़े भाई।" एक ने पूछा, "सेकंड पार्ट कब आ रहा है? मैं इंतजार कर रहा हूं।" एक ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि पांच शादी भी चलेगी। एक और ने कमेंट किया, "अब आएगा मजा।" मालूम हो कि 2015 में रिलीज हुई किस किसको प्यार करूं में कपिल ने चार शादियां की थीं।

    यह भी पढ़ें- Indias Got Latent विवाद के बीच Kapil Sharma शो की स्क्रिप्ट पर खड़े हुए सवाल, सुमोना चक्रवर्ती ने खोल दिया राज

    सेट से लीक हुआ था वीडियो

    इससे पहले कपिल शर्मा का किस किसको प्यार करूं 2 के सेट से एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें अभिनेता एक अलग ही लुक में नजर आए थे। वह भोपाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। लीक वीडियो में कपिल सरदार बने हुए दिखाई दिए थे। एक जगह वह विंटेज कार भी चलाते स्पॉट हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapil_sharmauniverse)

    बात करें फिल्म की कास्ट की तो रिपोर्ट्स के मुताबित, उनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा के साथ-साथ  मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। फिलहाल, अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- भोपाल में Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग कर रहे Kapil Sharma, एक्टर का लुक देखकर चकराया ऑडियंस का माथा