Indias Got Latent विवाद के बीच Kapil Sharma शो की स्क्रिप्ट पर खड़े हुए सवाल, सुमोना चक्रवर्ती ने खोल दिया राज
इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद के बीच कपिल शर्मा का नाम भी चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनके शो से जुड़ी कुछ वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। इस बीच कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने शो के बारे में कुछ रोचक जानकारी दी है। इससे पता चल गया है कि उनकी बेइज्जती वाले डायलॉग स्क्रिप्ट का हिस्सा होते थे या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी कपिल शर्मा लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे। इन दिनों वह शो के तीसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी कर रहे हैं। इस बीच यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के एक अभद्र सवाल ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़ा यह पूरा विवाद लगातार सुर्खियों में हैं। कंट्रोवर्सी बढ़ने के बाद कॉमेडियन समय का समर्थन करने वाले यूजर्स कपिल शर्मा के शो से जुड़ी डबल मीनिंग वाली क्लिप शेयर कर रहे हैं।
इस बीच सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने कपिल शर्मा के शो से जुड़ा खुलासा किया है। बता दें कि सुमोना द कपिल शर्मा शो में उनकी पत्नी का रोल निभा चुकी हैं। ज्यादातर एपिसोड में देखने को मिला कि कपिल अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे, तो कुछ लोगों को लगता था कि यह अचानक कॉमेडियन के रिएक्शन निकलते हैं। खैर, अब सुमोना ने खुद इस बारे में खुलकर बात की है।
सुमोना ने खोली कपिल के शो की पोल
स्मॉल टाउन्स बिग स्टोरीज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) से जुड़े कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा कि 'सेंस ऑफ ह्यूमर का मेरा एक अपना तरीका रहा है, लेकिन कपिल शर्मा के शो के लिए मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर काफी नहीं है। इसके लिए मैंने सच में एक्टिंग ही की थी, जिसे करने में मुझे काफी समय भी लगा।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'वह बहुत दबाव में रहते हैं...' क्या सच में घमंडी हैं Kapil Sharma? राजीव ठाकुर ने बताई अंदर की बात
कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ ने खुलासा करते हुए कहा, 'जब हमें स्क्रिप्ट दी जाती थी, तो मैं उन लोगों में से एक थी जो स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अलग से पेन और पेपर लेकर बैठती थी। उन हर एक शब्द को हाइलाइट करती थी, जो मुझे समझ नहीं आते थे।' सुमोना का यह भी कहना है कि वह खुद से ज्यादा ध्यान से कपिल के डायलॉग को याद करती थीं, क्योंकि कॉमेडी में टाइमिंग का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।
स्क्रिप्ट के हिसाब से चलता है कपिल शर्मा का शो
सुमोना चक्रवर्ती ने यह भी खुलासा किया कि कपिल शर्मा के शो में स्क्रिप्ट में सुधार या बदलाव की अनुमति नहीं थी। एपिसोड के फ्लो के अनुसार सभी को अपनी लाइन्स को बोलना होता था।
Photo Credit- Instagram
इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड पर खूब विवाद चल रहा है। हाल ही में अपूर्वा मखीजा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी दी की समय रैना के शो के डायलॉग स्क्रिप्टेड नहीं थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।