Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, Pakistan से आए ई-मेल में इन सेलेब्स के भी नाम

    मौजूदा समय में सेलेब्स को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब नया नाम फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी नाम शामिल हो रहा है। खबर है कि सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि अन्य कई फिल्मी सितारों को धमकी भरा ई-मेल मिली है। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    कपिल शर्मा को मिली धमकी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत और सेलेब्स बीते समय से फिल्मों से ज्यादा धमकियों के मामले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी जान से मारने की धमकी को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है और अब इस कड़ी में नया नाम भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम शामिल हो रहा है। खबर है कि कपिल को एक धमकी भर ई-मेल आया है, जिसमें कॉमेडियन को जान से मारने को लेकर धमकाया (Kapil Sharma Death Threat) गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के अलावा अन्य कई फिल्मी हस्तियों को भी ऐसा ही धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है। जिसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज भी हो गई है। 

    कपिल शर्मा सहित इनकी मिली धमकी

    सेलेब्स को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन कोई न कोई सितारा इसके चलते चर्चा में आता है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कॉमेडियन कपिल शर्मा को इस बार निशाना बनाया गया है और उन्हें धमकी भर ई-मेल मिला है। इस मेल में लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- 'नफरत न फैलाएं,' Kapil Sharma ने ट्रोर्ल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, Atlee के लुक पर टिप्पणी का मामला

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हम आपके के सभी कार्यों पर नजर रखे हुए हैं, जिन्हें आपने हाल में किया है। इस मामले को आपको ध्यान में लाना जरूरी है। ये कोई पब्लिसिटी स्टंय या परेशान करने का नहीं है। कृपया इस मैसेज को गंभीरता से लें, अगर आपने हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। अगले 8 घंटे के अंदर अगरजवाब नहीं मिला तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    कपिल शर्मा के अलावा इसी तरह का ई-मेल बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा का नाम भी शामिल है। मामले पर सुगंधा और रेमो ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की पत्नी राधा यादव की तरफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट फाइल कराई है। 

    पाकिस्तान से आया धमकी भरा ईमेल

    इन मशहूर हस्तियों की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से आए हैं, जिसका एड्रेस don99284@gmail.com है। भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है, जिसने इन सितारों को धमकाया है।

    ये भी पढ़ें- Atlee ने लुक्स का मजाक उड़ाने पर Kapil Sharma को दिखाया आईना, कहा- 'हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए'