Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atlee ने लुक्स का मजाक उड़ाने पर Kapil Sharma को दिखाया आईना, कहा- 'हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए'

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:20 PM (IST)

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के ग्रैंड फिनाले में एटली (Atlee) आए जहां कपिल शर्मा ने उनके लुक्स का मजाक उड़ाया। कपिल की बात सुनकर निर्देशक नाराज हो गए और उन्होंने कपिल को करारा जवाब दिया। यही नहीं यूजर्स भी कपिल की जमकर क्लास लगा रहे हैं। जानिए कपिल के मजाक उड़ाने पर एटली ने क्या कहा।

    Hero Image
    कपिल शर्मा के मजाक पर भड़के एटली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने एक स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के दूसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में बेबी जॉन (Baby John) की कास्ट आई जहां कपिल ने कुछ ऐसा कह दिया जो निर्माता एटली को पसंद नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मगर कई बार वह अपने बयान के लिए लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। शो के हालिया एपिसोड में उन्होंने इशारों-इशारों में एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया, जिस पर निर्माता भड़क गए और उन्होंने कपिल की जमकर क्लास लगाई। दरअसल, शो में कपिल शर्मा ने एटली से सवाल किया, "जब आप पहली बार किसी स्टार से मिलते हैं, तो क्या वे पूछते हैं, एटली कहां है?"

    एटली ने दिया करारा जवाब

    इस सवाल पर कॉमेडियन ने उन्हें करारा जवाब दिया। बेबी जॉन के प्रोड्यूसर ने कहा, "एक तरह से मैं आपके सवाल को समझ गया। मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। मैं वाकई एआर मुरुगदास सर का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई थी। उन्होंने एक स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा था या मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं। उन्हें मेरा नरेशन पसंद आया। मुझे लगता है कि दुनिया को यही देखना चाहिए। हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए। आपको अपने दिल से आंकना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show में Varun Dhawan का पोल डांस देख शर्माए एटली कुमार, एयरपोर्ट पर फिर लड़ पड़े कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

    View this post on Instagram

    A post shared by The Great Indian Kapil Show Only On Netflix (@thegreatindiankapilshow)

    एटली ने कपिल शर्मा को दी सलाह

    इसी एपिसोड में कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह अर्चना पूरन सिंह का भी मजाक उड़ाया लेकिन एटली ने एक्ट्रेस की साइड ली। उन्होंने कहा कि वह शो की रक्षक हैं। जब वह हंसती हैं, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कपिल शर्मा का यूं एटली पर कमेंट करना लोगों को रास नहीं आ रहा है। कपिल शर्मा अपने बयान के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

    Baby John Cast

    बात करें बेबी जॉन की तो यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। थेरी की रीमेक में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Baby John का ट्रेलर देख सरप्राइज हुए Shah Rukh Khan, वरुण धवन के बारे में बोल गए ये बात