Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नफरत न फैलाएं,' Kapil Sharma ने ट्रोर्ल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, Atlee के लुक पर टिप्पणी का मामला

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:23 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मंच पर अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की टीम आई। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के अलावा निर्माता एटली कुमार (Atlee Kumar) भी मौजूद रहे। इस एपिसोड में कपिल पर एटली के लुक का मजाक उड़ाने का आरोप सोशल मीडिया पर लग रहा है।

    Hero Image
    एटली और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Photo Credit- Netflix)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का विवादों से पुराना नाता रहा है। मौजूदा समय में बेबी जॉन (Baby John) फिल्म के निर्माता एटली कुमार (Atlee) को लेकर कपिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोर्ल किया जा रहा है और उन पर ये आरोप लग रहे हैं उन्होंने अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान एटली के लुक का मजाक उड़ाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर आलोचकों पर भड़ास निकाली है और पूरे मामले पर सफाई दी है। आइए जानते हैं कि कपिल ने क्या कहा है। 

    कपिल शर्मा ने किया ट्वीट 

    हाल ही में बीते शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बेबी जॉन की टीम ने शिरकत की। इस दौरान निर्माता एटली कुमार और फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मौजूद रहीं। इस एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि कॉमेडियन ने एटली के लुक का मजाक उड़ाया है। जिस पर अब कपिल शर्मा ने जवाब दिया है और अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। कपिल ने लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- Atlee ने लुक्स का मजाक उड़ाने पर Kapil Sharma को दिखाया आईना, कहा- 'हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए'

    प्रिय महोदय क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब और कहां दिखावे के बारे में बात की है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कृपया सोशल मीडिया पर नफरत न फैंलाएं। धन्यवाद, दोस्तों खुद देखें और फैसला करें, भेड़ की तरह किसी ट्वीट का अनुसरण न करें।

    इस तरह से कपिल शर्मा ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    क्या है पूरा मामला

    शो का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल एटली से ये सवाल पूछते हैं- आप इतने यंग हैं और कमाल के निर्माता भी हैं। जब आप पहली बार किसी स्टार से मिले हो और उसे लगा ही न हो कि आप एटली हो, फिर उन्होंने पूछा नहीं कि एटली कहां हैं। इस पर जवाब देते हुए एटली ने कहा-

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एक तरह से मैं आपका सवाल पूरी तरह से समझ गया हूं और मैं इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा। मैं सबसे अधिक शुक्रगुजार ए आर मुर्गदास सर का हूं। उन्होंने मेरी फिल्म बनाई। उन्हें कहानी चाहिए थी, जो मैंने उन्हें दीं। उन्होंने ये नहीं देखा की मैं कैसा दिखता हूं या मैं अपने काम में सक्षम हूं या नहीं। मेरे हिसाब से लोगों को दिखावे से नहीं बल्कि उनके हुनर से आंका जाना चाहिए। 

    ये भी पढे़ं- The Great Indian Kapil Show में Varun Dhawan का पोल डांस देख शर्माए एटली कुमार, एयरपोर्ट पर फिर लड़ पड़े कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर