Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल में Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग कर रहे Kapil Sharma, एक्टर का लुक देखकर चकराया ऑडियंस का माथा

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:45 PM (IST)

    भोपाल में फिल्म किस किस को प्यार करूं-2 की शूटिंग चल रही है। इसके लिए कलाकार कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी लंबे समय से शहर में ही हैं। एक्टर को कई बार अलग-अलग गेटअप में मॉल और शहर के कॉफी हाउस में शूट करते हुए देखा गया। पहले वो मुस्लिम गेटअप में दिखाई दिए थे अब उनका पंजाबी लुक काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    कपिल शर्मा कर रहे भोपाल में शूटिंग (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' कि शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के सेट से लीक हुए उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कपिल शहर के अटल पथ पर एक विंटेज कार चलाते हुए नजर आए। फिल्म में कपिल की तीन बीवियां और एक गर्लफ्रेंड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं कपिल की तीन पत्नियां

    एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा ने कपिल की तीनों पत्नियों का रोल निभाया है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल सरदार के अटायर में हैं और अपनी तीनों पत्नियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।‘किस किसको प्यार करूं’ की कहानी एक ऐसे युवा की कहानी है जो किसी भी तरह से अपनी तीनों बीवियों और गर्लफ्रेंड को खुश करने की कोशिश कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia और Samay Raina ही नहीं, इन कॉमेडियंस पर भी खड़ी हो चुकी है उंगली

    फिल्म में और कौन-कौन आएगा नजर?

    फिल्म में आपको फुकरे फेम एक्टर मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। पूरे टाइम कपिल शर्मा के फैंस उनके साथ फोटो खिचवानें के लिए एक्साइटेड नजर आए। इन लोगों को उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। हालांकि उनकी सिक्योरिटी टीम लगातार उन्हें वहां पहुंचने से रोक रही थी। इसी के साथ मोबाइल से शूट करना भी मना था।

    सेकेंड पार्ट में दिखेगा गजब का ट्विस्ट

    पहली फिल्म की कहानी में एक आदमी तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी करता है, जो एक ही बिल्डिंग में रहती हैं। हालांकि इन लोगों को पता नहीं है कि उनका पति एक ही इंसान है। दिक्कत तो तब आती है जब उनकी सभी पत्नियों को उनकी चौथी शादी में इनवाइट किया जाता है। हालांकि मेकर्स ने सीक्वल में एक ट्विस्ट प्लान किया है। सीक्वल में मेल कैरेक्टर का चार महिलाओं से रिश्ता तो दिखाया गया ही है लेकिन इस बार ये चारों अलग-अलग धर्म से होंगी। इस वजह से कॉमेडियन हर पल एक अलग गेटअप में नजर आएंगे। फिल्म में कपिल की पत्नियां और गर्लफ्रेंड अलग-अलग समुदायों से हैं।

    यह भी पढ़ें: Indias Got Latent विवाद के बीच Kapil Sharma शो की स्क्रिप्ट पर खड़े हुए सवाल, सुमोना चक्रवर्ती ने खोल दिया राज