Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Allahbadia और Samay Raina ही नहीं, इन कॉमेडियंस पर भी खड़ी हो चुकी है उंगली

    इन दिनों कॉमेडियंस का नाम विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहता है। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को और समय रैना (Samay Raina) इन दिनों मजाक मे अभद्रता पार करने की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं। इससे पहले भी कुछ कलाकारों की कमेंट पर कंट्रोवर्सी खड़ी हो चुकी है। आइए इन कॉमेडियंस के बारे में जाने लेते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 13 Feb 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से पहले विवादों में घिर चुके हैं ये कॉमेडियंस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से लेकर यूट्यूब की दुनिया पर कुछ मशहूर कॉमेडियन ऐसे हैं, जो लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों समय रैना चर्चा में बने हुए हैं। उनके कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक हालिया एपिसोड पर खूब विवाद खड़ा हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कुछ कॉमेडियन का नाम कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म खोलते ही इन दिनों रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का नाम जरूर दिख जाएगा। उन्होंने समय रैना के शो में मां-बाप से जुड़ा एक अभद्र सवाल किया था। इसके बाद से ही उन्होंने ट्रोलिंग और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। खैर, बात उन कॉमेडियन की कर लेते हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है।

    कपिल शर्मा 

    टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित और सफल कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनके शो से जुड़े भी कई विवाद रह चुके हैं। साल 2021 में द कपिल शर्मा शो में अदालत से जुड़े एक सीन में शराब दिखाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- जितना दबाओगे उतना... Samay Raina के सपोर्ट में उतरे मुनव्वर फारूकी, विवादों के बीच दिया बड़ा बयान

    तन्मय भट्ट

    कॉमेडी पसंद करे वालों ने तन्मय भट्ट का नाम जरूर सुना होगा। स्टैंड अप कॉमेडी के लिए वह जाने जाते हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन कॉमेडियन एक बार विवदों में आ चुका है। साल 2016 की बात है, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर से जुड़ा वीडियो बनाया था। इसके बाद उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

    मुनव्वर फारूकी

    बिग बॉस 17 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम भी विवादों में रहता है। 2021 की बात है, जब उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर कथित तौर पर विवादित बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। आपत्तिजनक बातें करने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।

    Photo Credit- Instagram

    कुणाल कामरा

    कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम भी एक बार विवादों से जुड़ चुका है। न्यायपालिका की आलोचना करने वाले ट्वीट्स की वजह से उन्हें कंटेप्ट प्रोसीडिंग्स से गुजरना पड़ा था। बता दें कि यह मामला साल 2020 का है।

    कीकू शारदा

    कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो में नजर आने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि उनके ऊपर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की नकल उतारने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं, इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।

    ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने मुश्किल घड़ी में छोड़ा Ranveer Allahbadia का साथ, अनफॉलो कर बढ़ाई ब्रेकअप की अटकलें