Box-Office Clash: स्वतंत्रता दिवस पर तीन बड़ी फिल्मों की होगी महाभिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान
संजय लीला भंसाली अपनी बेहतरीन और ग्रैंड लेवल की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले काफी वक्त से वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मच अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) तब से चर्चा में है जब से इसकी घोषणा की गई है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी देखने को मिलेगी और ये एक लव ट्रायंग्ल होगी।
अब कब रिलीज होगी फिल्म?
पहले इसे 20 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह प्रेम कहानी और भी बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। ताजा अपडेट के अनुसार, लव एंड वॉर को अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Love & War: फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, अपने तय समय पर रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म
पहले ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म के निर्माण में लगभग तीन महीने की देरी हुई,जिससे स्वाभाविक रूप से रिलीज डेट की समयसीमा आगे बढ़ गई है। फिल्म पहले साल 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब स्वतंत्रता दिवस वाला सप्ताह विकल्प के तौर पर उभरा है। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया,"संजय लीला भंसाली के लिए अगला सबसे अच्छा विकल्प स्वतंत्रता दिवस वाला सप्ताह है, जो प्रेम और युद्ध की थीम के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है।"
किन फिल्मों से होगा क्लैश?
हालांकि भंसाली के कैंप की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का अभी भी इंतजार है, लेकिन सभी संकेत बताते हैं कि लव एंड वॉर 14 से 15 अगस्त, 2026 के आसपास सिनेमाघरों में आएगी। अगर ऐसा होता है तो लव एंड वॉर बॉक्स ऑफिस पर थी-वे क्लैश देखेगी। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में करण जौहर द्वारा निर्मित अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर नागजिला का पहला लुक जारी किया,जिसमें वह एक ‘इच्छाधारी नाग’ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होने वाली है। इससे पहले दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने पहले खुलासा किया कि था वरुण धवन, कृति सनोन और अभिषेक बनर्जी अभिनीत भेड़िया 2 भी उसी वीकेंड में आएगी।
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, भेड़िया 2, साल 2022 की हिट फिल्म भेड़िया में स्थापित रोमांचकारी ब्रह्मांड को आगे बढ़ाएगी। इस हिसाब से साल साल 2026 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन बड़ी फिल्में लव एंड वॉर, भेड़िया और नागजिला का क्लैश देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।