Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar या संजय लीला भंसाली नहीं, ये हैं सबसे महंगे डायरेक्टर; एक फिल्म के लिए लेते हैं 200 करोड़

    बॉलीवुड के गलियारों में स्टार्स की फीस के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। लेकिन इस मामले में डायरेक्टर भी पीछे नहीं है। सिनेमा से जुड़ा एक निर्देशक ऐसा भी है जो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ तक फीस चार्ज करता है। आइए इस डायरेक्टर के बारे में जानते हैं कि इन्हें किस मूवी के बाद इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 24 Apr 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    करण जौहर और संजय लीला भंसाली (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में स्टार्स की एक फिल्म के लिए फीस की चर्चा अक्सर चलती है। बॉलीवुड की कुछ पॉपुलर अभिनेत्रियां सैलरी गेप पर भी बात कर चुकी हैं। हिंदी सिनेमा में कुछ चुनिंदा डायरेक्टर्स की पॉपुलैरिटी फिल्मी सितारों से भी ज्यादा है। इसके अलावा, फीस के मामले में भी एक डायरेक्टर सभी को मात देता है। आपको हैरानी होगी कि यह डायरेक्टर करण जौहर या रोहित शेट्टी में से कोई भी नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर हम किस निर्देशक की बात कर रहे हैं, जो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ तक फीस लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी टाउन में सलमान, शाह रुख और आमिर खान जैसे दिग्गज एक्टर्स का नाम हाईएस्ट पेड की लिस्ट में शामिल किया जाता है। अगर बात डायरेक्टर की करें, तो संजय लीला भंसाली से लेकर कई पॉपुलर निर्देशक फिल्म के लिए मोटी रकम में मेहनताना लेते हैं, लेकिन फिर भी कोई साउथ फिल्मों के लिए चर्चा में रहने वाले डायरेक्टर को टक्कर अभी तक नहीं दे पाया है।

    तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से आता है ये मशहूर डायरेक्टर

    पिक्चर के लिए फीस लेने के मामले में सबसे आगे तेलुगू सिनेमा से आने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) हैं। साउथ सिनेमा से आने वाले इस डायरेक्टर की सभी फिल्में पैन इंडिया होती हैं। बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद उनकी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना शुरू हुआ। आज के समय में जिस फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ जाता है, तो उसे देखने का इंतजार सिनेमा लवर्स बेसब्री से करते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 100 साल के इंतजार के बाद Oscar अवॉर्ड की टीम ने लिया बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठे बाहुबली डायरेक्टर Rajamouli

    आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली एक फिल्म के लिए करीब 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में आरआरआर का नाम भी शामिल किया जाता है, जिसे फिल्मी दुनिया के बड़े अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड मिल चुका है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 200 करोड़ की मोटी रकम ली थी और इसके साथ वह सिनेमा जगत के सबसे महंगे डायरेक्टर बन जाते हैं।

    कैसे बने सबसे महंगे डायरेक्टर?

    एसएस राजामौली ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के बीच भरोसा कायम किया है कि उन्होंने किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है तो उसमें कुछ न कुछ खास जरूर होता है। दूसरा पक्ष यह भी है कि उनकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस लिस्ट में बाहुबली 2 का नाम भी शामिल किया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। छह साल तक यह मूवी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही, लेकिन साल 2023 में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    Photo Credit- IMDb

    राजामौली की फीस की तुलना स्टार्स से करें, तो सलमान और शाह रुख जैसे अभिनेता 150 से 180 करोड़ के बीच फीस चार्ज करते हैं, जो डायरेक्टर की फीस के कम है।

    ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के हाथ आई एक और बड़ी फिल्म, महेश बाबू के बाद इस एक्टर के साथ लगाएंगी कॉमेडी का तड़का