Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:37 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में शुमार करण जौहर (Karan Johar) ने साउथ सिनेमा के नामी निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्मों पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि राजामौली की फिल्मों में कोई लॉजिक नहीं होता है। राजामौली ने बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जानिए आखिर क्यों करण ने राजामौली को लेकर यह बात कही है।

    Hero Image
    एसएस राजामौली की फिल्मों पर करण जौहर ने किया कमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एसएस राजामौली का फिल्मी करियर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है। एक ऐसे निर्देशक जिन्होंने तेलुगु सिनेमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। आज वह सिनेमा जगत के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते हैं। मगर करण जौहर ने उनकी फिल्मों को बिना लॉजिक का बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली और आरआरआर जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार मूवीज का निर्देशन एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने किया है। मगर करण का मानना है कि राजामौली की फिल्मों में कोई लॉजिक नहीं होता है क्योंकि उनकी फिल्में विश्वास पर आधारित होती हैं।

    राजामौली की फिल्मों में नहीं होता लॉजिक

    करण जौहर को लगता है कि महान फिल्ममेकर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लॉजिक से कोई मतलब नहीं होता है। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में करण ने कहा, दृढ़ विश्वास बहुत जरूरी है। अगर आप किसी भी चीज को देखें, खासकर अगर आप बेस्ट फिल्ममेकर्स की जर्नी का विश्लेषण करें तो आप देखेंगे कि सबसे बड़ी हिट फिल्में दृढ़ विश्वास पर ही बनी हैं। किसी फिल्म में लॉजिक मायने नहीं रखता। उदाहरण के लिए राजामौली सर की कोई भी फिल्म उठा लें, आपको लॉजिक कहां दिखता है? आपको सिर्फ दृढ़ विश्वास दिखता है। जब दृढ़ विश्वास सबसे आगे आता है तो दर्शक भी उस पर विश्वास करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 52 साल के Karan Johar किसको दे बैठे अपना दिल? खुल्लम-खुल्ला प्यार का किया इजहार, कहा- 'मेरे खर्चे उठाता है'

    Karan Johar

    Karan Johar - Instagram

    गदर के सीन का दिया उदाहरण

    करण जौहर ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जिक्र किया, जिसमें लॉजिक से ज्यादा दृढ़ विश्वास है। उन्होंने कहा, "बड़ी फिल्मों को देखें - चाहे वह एनिमल हो, आरआरआर हो या गदर - ये फिल्में दृढ़ विश्वास के साथ बनाई गई हैं। अगर आप एक हैंडपंप से हजारों लोगों को हरा सकते हैं, तो यह दृढ़ विश्वास है, है न? अनिल शर्मा का मानना ​​है कि सनी देओल ऐसा कर सकते हैं। यह दृढ़ विश्वास है।"

    Karan Johar

    Karan Johar - Instagram

    करण जौहर ने कहा कि प्रॉब्लम तब होती है जब फिल्ममेकर्स खुद पर शक करने लगते हैं और ऑडियस को लेकर अनुमान लगाने के चक्कर में लॉजिक पर ध्यान लगाने लगते हैं। मालूम हो कि एसएस राजामौली एक और मच अवेटेड फिल्म लाने जा रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल निभा रहे हैं। अभी टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

    यह भी पढ़ें- OMG! 'भूल भुलैया 3' के बाद Kartik Aaryan ने बढ़ाई फीस, 'तू मेरी मैं तेरा...' के लिए वसूल रहे इतने पैसे?