Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने चांस पर डांस मारा...' विदेशों में Shah Rukh Khan के क्रेज की वजह से हिट हुईं Karan Johar की फिल्में?

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 09:50 PM (IST)

    फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बनाई उनकी ज्यादातर मूवीज ने दुनियाभर में कमाल दिखाया है। अब करण ने खुद अपने काम की सफलता का श्रेय शाह रुख को दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।

    Hero Image
    करण जौहर ने शाह रुख खान को दिया सफलता का श्रेय (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का क्रेज फैंस के बीच अक्सर देखने को मिलता है। एक्टर की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देते ही कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ देती है। प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। करण जौहर और शाह रुख की जोड़ी की शुरुआत कुछ कुछ होता है फिल्म से हुई थी।यह फिल्म भारत ही नहीं, विदेशों में भी सुपरहिट हुई थी। इसके बाद करण ने 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्में किंग खान के साथ मिलकर बनाईं। इन तमाम मूवीज ने करण और शाह रुख की जोड़ी को हिट साबित करने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब करण जौहर (Karan Johar) से पूछा गया कि उनकी फिल्मों के विदेशों में पॉपुलर होने का क्या कारण है, तो उन्होंने पूरा श्रेय बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान को दे दिया। करण का कहना है कि शाह रुख का साथ उन्हें किस्मत से मिला और उनके ऊपर चांस लेकर वह सफलता की सीढ़ियों को चढ़ने में कामयाब साबित हुए।

    शाह रुख की बदौलत मिली विदेशों में सफलता

    करण जौहर को 'गेम चेंजर्स' के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों की सफलता के बारे में बात की। करण ने कहा, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से यह सिलसिला शुरू हुआ और इसके बाद 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'देवदास' जैसी कई हिट फिल्में आईं। इन फिल्मों ने विदेशों में बॉलीवुड का मतलब शाह रुख खान से जोड़ने का काम किया।

    ये भी पढ़ें- चल गया पता! क्या है Aamir Khan की नई गर्लफ्रेंड का नाम, Shah rukh Khan से है खास कनेक्शन

    Photo Credit- Instagram

    करण ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'शाह रुख सिर्फ स्टार नहीं हैं, वो एक इमोशन हैं। जब शाह रुख बड़े पर्दे पर आते हैं, तो पूरी दुनिया जश्न मनाने के मूड में आ जाती है।' करण ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उनके जैसे कई अन्य लोगों ने भी शाह रुख के साथ काम करके पॉपुलैरिटी हासिल की है। उनका कहना है कि शाह रुख का मिलना उनकी किस्मत में था। वैसे ही आदित्य चोपड़ा भी उनके लिए थे और वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

    करण जौहर इस फिल्म पर कर रहे हैं काम

    वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्ममेकर करण जौहर अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा मूवी धड़क 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे।

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा, शाह रुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' नाम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे। बता दें कि यह सुहाना की बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म भी होगी।

    ये भी पढ़ें- Main Hoon Na के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू, फराह खान की फिल्म में 'मेजर राम' बन नजर आएंगे Shah Rukh Khan?