Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल के Karan Johar किसको दे बैठे अपना दिल? खुल्लम-खुल्ला प्यार का किया इजहार, कहा- 'मेरे खर्चे उठाता है'

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 05:15 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर एक्टिव रहते हैं। करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है और एक से बढ़कर एक प्रेम कहानियां दर्शकों को दिखाई हैं लेकिन आखिर निर्देशक के दिल में कौन बसता है इसका खुलासा खुद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कर दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    करण जौहर ने डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले बेहतरीन निर्देशकों में शुमार करण जौहर (Karan Johar) के नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। अभिनय में भले ही वह न चमके हों, लेकिन निर्देशन के हुनर से उन्होंने बड़े पर्दे पर जादू दिखा दिया है। प्रोफेशनल फ्रंट में उन्होंने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया हो और लोग उन पर मरते हैं, लेकिन निजी जिंदगी में करण जौहर के दिल में कौन है, अब यह भी पता चल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल के करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है। वह सरोगेसी के जरिए साल 2017 में दो बच्चों रूही और यश के पिता बने और सिंगर फादर बनकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। करण अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल कहा था कि वह सिंगल हैं, लेकिन अब निर्देशक ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की है।

    करण जौहर ने डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

    करण जौहर ने एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने 17.2 मिलियन फॉलोअर्स को बता दिया है कि आखिर वह किसे डेट कर रहे हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर ने बेबाक होकर कहा कि जिसे वह डेट कर रहे हैं, वह उनके खर्चे उठाता है और उनकी बात सुनता है। यह कोई और नहीं बल्कि उनका इंस्टाग्राम है।

    Karan Johar

    Karan Johar - Instagram

    करण जौहर का पोस्ट

    जी हां, करण जौहर का कहना है कि वह इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! यह मेरी सुनता है। मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक कि मेरे खर्चे भी उठाता है! तो आखिर मैं इससे प्यार क्यों न करूं?"

    यह भी पढ़ें- OMG! 'भूल भुलैया 3' के बाद Kartik Aaryan ने बढ़ाई फीस, 'तू मेरी मैं तेरा...' के लिए वसूल रहे इतने पैसे?

    Karan johar

    रिलेशनशिप पर क्या बोले थे करण जौहर?

    पिछले साल दिसंबर महीने में करण जौहर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने फे डीसूजा के साथ बातचीत में कहा था, "मैं सिंगल हूं और बहुत लंबे समय से किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। वास्तव में मैं अपनी पूरी जिंदगी में डेढ़ रिलेशनशिप में रहा हूं। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि मैं अपने सिंगल स्टेटस का कितना आनंद लेता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Karan Johar: 'कैसे दूंगा जवाब,' बेटा यश और बेटी रूही की वजह से टेंशन में करण जौहर, सताता है इस बात का डर