Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OMG! 'भूल भुलैया 3' के बाद Kartik Aaryan ने बढ़ाई फीस, 'तू मेरी मैं तेरा...' के लिए वसूल रहे इतने पैसे?

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 04:14 PM (IST)

    Kartik Aaryan की आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) का एलान हो गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद अब चर्चा कार्तिक आर्यन की फीस की हो रही है। कहा जा रहा है कि भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जानिए वह कितनी फीस ले रहे हैं।

    Hero Image
    आगामी फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई फीस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) से सफलता का झंडा लहराने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अपनी फिल्म में लेने के लिए फिल्ममेकर्स को अपनी जेब बहुत ढीली करनी पड़ सकती है। खबर है कि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) का एलान हुआ है। धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म में फिल्म में कार्तिक लीड रोल निभाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता ने इस फिल्म के लिए मेकर्स से मोटी फीस ले रहे हैं।

    कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई फीस

    जूम के मुताबिक, भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा ली है और वह तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी फिल्म के लिए 10-20 नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। पिछली फिल्मों की सफलता और उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कार्तिक की फीस में बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल, मेकर्स या फिर एक्टर की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के बाद भी कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस पर रहेगा राज, लिस्ट में शामिल कौन-कौन सी मूवीज?

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    भूल भुलैया 3 के लिए कितनी ली फीस?

    अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए भी कार्तिक आर्यन ने मोटी फीस ली थी। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने सुपरहिट फिल्म के लिए 45-50 करोड़ रुपये के बीच फीस ली थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव लीड रोल में थे।

    Bhool Bhulaiyaa 3

    Kartik Aaryan in Bhool Bhulaiyaa 3 - Instagram

    बात करें कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की तो इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, अभी तक तारीख या हीरोइन का नाम सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि कार्तिक के साथ अब किस हीरोइन की जोड़ी बनने वाली है।

    यह भी पढ़ें- शादी कब कर रहे हैं Kartik Aaryan? फैन के सवाल पर एक्टर ने इशारों-इशारों में दिया जवाब