Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ऐसा रोल दूंगी कि…’ Karan Johar के साथ इस शर्त पर काम करने को तैयार हुईं Kangana Ranaut

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:30 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने में बिजी चल रही हैं। इसके लिए बिग बॉस के बाद अब उन्हें इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) में देखा गया। यहां उन्होंने करण जौहर के साथ काम करने के सवाल पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने करण के साथ काम करने की शर्त का खुलासा भी किया।

    Hero Image
    करण जौहर के साथ काम करने को तैयार हुईं कंगना रनौत (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency Movie) का फैंस इंतजार कर रहे हैं। कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना मूवी के प्रमोशन को लेकर टीवी रियलिटी शोज में जा रही हैं। बिग बॉस 18 के बाद अब अभिनेत्री को इंडियन आइडल 15 के मंच पर देखा गया। जहां उन्होंने करण को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनके फैंस भी हैरान हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत और करण जौहर (Karan Johar) के बीच का मतभेद किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने करण के ऊपर नेपोटिज्म का आरोप खुलकर लगाया है। कॉफी विद करण 5 में भी कंगना ने बेबाक अंदाज से डायरेक्टर करण जौहर पर निशाना साधा था। इसके बाद से ही साफ हो गया था कि करण और कंगना कभी किसी प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपना मन बदल लिया है।

    करण के साथ क्या काम करना चाहती हैं कंगना?

    कंगना रनौत से सिंगिंग शो इंडियन आइडल 15 में पूछा गया कि क्या वह करण के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कोई फिल्म करेंगी? इसका जवाब कंगना ने अपने तरीके से दिया। कंगना ने कहा, 'मैं माफी चाहूंगी, लेकिन करण को मैं अपनी फिल्म में काम देना चाहती हूं। मैं उन्हें एक अच्छा रोल देकर अच्छी फिल्म बनाऊंगी। जिसमें सास-बहू की चुगलीबाजी बिल्कुल भी नहीं होगी। यह एक अच्छी फिल्म साबित होगी और करण का रोल याद रखा जाएगा।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- प्रियंका या कंगना नहीं, ये हसीना Krrish 4 में बनेगी ऋतिक रोशन की हीरोइन? जानिए क्यों फैंस लगा रहे कयास

    सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की यह वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने एक बार फिर करण जौहर पर निशाना साध दिया है। बता दें कि करण के ऊपर एक्ट्रेस लगातार निशाना साधती रहती हैं और इस बार भी वह खुद को ऐसा करने से नहीं रोक पाईं। 

    Photo Credit- Instagram

    इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी 

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल पर आधारित हैं। इस फिल्म में उन्होंने बतौर निर्माता और निर्देशक एक्ट्रेस खुद हैं। फिल्म लंबे इंतजार के बाद 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

    ये भी पढ़ें- Emergency Trailer: 'मैं ही कैबिनेट हूं,' Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज