Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency Trailer: 'मैं ही कैबिनेट हूं,' Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:22 AM (IST)

    Emergency Trailer 2 एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड मूवी इमरजेंसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है। देश में लगे आपातकाल के दौर को कंगना की इस फिल्म में दर्शाया जाएगा। आइए एक नजर इमरजेंसी के लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।

    Hero Image
    इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- Youtube)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी का नाम शामिल होगा। लंबे वक्त से विवादों में रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है और अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की पूर्व प्रधानमंत्री के दौर में लगी इमरजेंसी के पीरियड को इमरजेंसी में दर्शाया गया है। आइए एक नजर अब इस फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर (Emergency Trailer 2) पर डालते हैं। 

    इमरजेंसी का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

    6 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कंगना रनौत ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम कर दिया रिवील! कहा- 'बड़े नाटक किए इन लोगों ने'

    साथ ही किस तरह से ये भारतीय राजनीति के लिए ये अहम था या नहीं, इसके बारे में भी आपको इमरजेंसी में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो कंगना की फिल्म का ये ट्रेलर काफी शानदार और बेहतरीन माना जा रहा है और इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

    साथ ही अब वे इमरजेंसी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, कंगना रनौत के अलावा इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक देखने को मिल रही है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जबकि महिमा चौधरी भी इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही इमरजेंसी का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पर इस पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।

    कब रिलीज होगी इमरजेंसी 

    इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को लेकर बीते समय में काफी विवाद देखने को मिला है। पहले ये मूवी 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे 6 सितंबर की डेट मिली, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और मामला कोर्ट में चला गया अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    बता दें कि पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसकी वजह से कंगना की मूवी कानूनी पचड़े में पड़ गई थी।

    ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' फेम Allu Arjun से जुड़े मामले पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोलीं- 'हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं...'