Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पा 2' फेम Allu Arjun से जुड़े मामले पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोलीं- 'हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं...'

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त अल्लू अर्जुन के अरेस्ट को लेकर हलचल मची हुई है। फिलहाल को अभिनेता को जमानत मिल गई और वो रिहा हो गए हैं। इस घटना पर कई नामचीन हस्तियों ने रिएक्शन दिया है जिसमें एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी शामिल हैं। आइए बताते हैं अभिनेत्री ने पुष्पा 2 फेम एक्टर के लिए क्या कुछ कहा...

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    जेल से रिहा हुए पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut On Allu Arjun Arrest: पुष्पा 2 फेम स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट की ओर से राहत देने के बाद अल्लू अर्जुन न्यायिक हिरासत में नहीं भेजे जाएंगे। अल्लू की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने तेलंगाना सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। इस बीच इस मामले पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी बयान जारी किया है।

    अल्लू अर्जुन के लिए क्या बोलीं कंगना

    अल्लू अर्जुन को लेकर चल रही खबरों पर बात करते हुए कंगना रनौत ने मीडिया चैनल आज तक टीवी को बताया, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अल्लू अर्जुन को काफी सपोर्ट करती हूं। मगर इसके बाद भी आपको एक उदाहरण स्थापित करना होगा। उन्हें अभी जमानत मिल गई है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोई परिणाम नहीं होना चाहिए, चाहे धूम्रपान से जुड़ा कोई एड हों या भीड़ भरा थिएटर, सबकी जवाबदेही होनी चाहिए'।

    Photo Credit- Instagram

    आज सुबह हुई अभिनेता की रिहाई

    साउथ के सुपरस्टार के टैग से फेमस अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने बीते दिन अरेस्ट किया था। हालांकि कुछ देर बाद ही उनकी जमानत की प्रोसेस शुरू हो गई थी। बावजूद इसके उन्हें 13 दिसंबर की रात जेल में बितानी पड़ी थी। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Radhika Apte Baby: शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे, बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए किया काम

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा किया गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपनी गाड़ी में बैठे जेल के बिल्डिंग से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। इस खबर के सामने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।

    पढ़िए क्या था पूरा मामला?

    दरअसल ये बात पुष्पा 2 के रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर की है जब फैंस के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। मूवी के प्रीमियर में हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला (रेवती) की मौत हो गई थी और उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    Photo Credit- X

    महिला की मौत के सिलसिले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अभिनेता ने घटना के बाद एक वीडियो जारी कर मृतक के परिवार की तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया था।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun: जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर; कैद में बिताई पूरी रात