Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Song Nasha Out: 'हिल गया सिस्टम', तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) के लिए अब दर्शकों को लंबा इतंजार नहीं करना पड़ेगा। मेकर्स इसे लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम लगातार कर रहे हैं। अब फिल्म से तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का सॉन्ग नशा आउट किया गया है। इसमें उनके डांस मूव्स से नजरें हटाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।

    Hero Image
    तमन्ना भाटिया का नशा गाना हुआ आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए तमन्ना भाटिया जानी जाती हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ मूवीज में उनके आइटम नंबर को सिनेमा लवर्स का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। स्त्री 2 में तमन्ना का कैमियो रोल काफी सुर्खियों में आया था। इसमें 'आज की रात' सॉन्ग पर उन्होंने दमदार डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद अब तमन्ना के डांस का जलवा अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) में भी देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा सॉन्ग हुआ आउट

    तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर देती हैं। इन दिनों वह कई फिल्मों में डांस नंबर देती नजर आ रही हैं। अब अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का नया गाना नशा रिलीज हुआ है। इसमें तमन्ना का एनर्जेटिक डांस देखकर फैंस की निगाहें थम गई हैं।

    इस सॉन्ग का वीडियो देखने के बाद सिनेमा लवर्स पर एक्ट्रेस के डांस का नशा हो गया है। कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स से एक्ट्रेस ने लोगों को इंप्रेस किया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही सॉन्ग छा गया है।

    ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?

    View this post on Instagram

    A post shared by T-Series (@tseries.official)

    गाने में क्या खास देखने को मिला?

    इस गाने के बोल सुनते ही जुबां पर चढ़ जाते हैं और तमन्ना भाटिया का डांस इसे स्पेशल बना देता है। बता दें कि रेड 2 का नशा गाना तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। इस सॉन्ग को जानी ने लिखा है और जैस्मीन सैंडलस, दिव्या कुमार और सुमन्थो मुखर्जी ने इसे मिलकर अपनी आवाज दी है।

    यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

    टी-सीरीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी इस गाने को शेयर किया गया है और इसके कमेंट सेक्शन में फैंस प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नशा हो गया एकदम।' दूसरे ने टिप्पणी कि 'उफ्फ आपका डांस।' इसके अलावा, ज्यादातर लोग एक्ट्रेस के डांस मूव्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी रेड 2 फिल्म?

    अजय देवगन की रेड फिल्म साल 2018 में आई थी और लंबे इंतजार के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। इस साल अजय देवगन आजाद फिल्म में नजर आए हैं और अब उनकी मच अवेटेड फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी राज कुमार गुप्ता ने निभाई है। मूवी में अजय के अलावा रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- '75 हफ्तों तक चले फिल्म' Raid 2 का ट्रेलर देख गदगद हुआ Ajay Devgn का ये जिगरी, कर दी बड़ी भविष्यवाणी