'मैंने दिल से आंसू निकाले और...', Emraan Hashmi के साथ आइकॉनिक सीन पर Raghav Juyal ने दिया रिएक्शन
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा जिस सीन को पसंद किया जा रहा है वो है राघव जुयाल और इमरान हाशमी का सीन। यहां तक कि सुहाना खान ने भी इस सीन को अपना फेवरेट बताया था। अब राघव ने इस सीन को लेकर मिले रिस्पॉन्स पर रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्यन खान (Aryan Khan) की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) इस वक्त चर्चा में है। इस सीरीज के लिए जहां आर्यन के निर्देशन को पसंद किया जा रहा है, वहीं बाकी कलाकारों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से जान फूंक दी है, खासकर राघव जुयाल (Raghav Juyal)।
राघव जुयाल का इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ एक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीन में राघव को इमरान का फैन ब्वॉय के रूप में दिखाया गया है और जिस तरह वह अभिनेता को देख उनका मशहूर गाना 'कहो न कहो' गाते हैं, इसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। अब राघव ने इस रिस्पॉन्स के बारे में बात की है।
इमरान संग सीन पर बोले राघव
राघव जुयाल ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है कि उन्हें और आर्यन खान (Aryan Khan) को मालूम था कि इस सीन पर दर्शकों का ऐसा रिएक्शन मिलेगा। न्यूज18 के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा, "बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मैं और आर्यन ने उम्मीद भी की थी कि ऐसा होगा। मैंने खुद पर बहुत काम किया था और कुछ नया क्रिएट किया था। बहुत मजा आया मुझे। इमरान सर आए और वो सीन हुआ, मैं रोने लग गया सीन में।"
यह भी पढ़ें- रियल लाइफ में फुल ऑन पटाखा हैं The Bads of Bollywood की 'सान्या', बोल्डनेस देख फटी रह जाएंगी आंखें
आर्यन संग राघव की जोड़ी है घातक
राघव जुयाल ने आगे कहा, "और वो बनते बनते बन गया ऐसा सीन। बहुत ही दिल से किया मैंने। अगर मैं कॉमेडी करने की कोशिश करता तो अजीब हो जाती लेकिन दिल से मैंने आंसू निकाले और वो गाना गाया। मैंने स्पेशल अरेबिन वर्जन गया, मुझे लगा उससे फनी लगेगा।" राघव जुयाल ने आगे बताया कि आर्यन खान और उनकी जोड़ी एकदम घातक है। जब भी दोनों सेट पर मिलते तो कुछ खुराफाती करने की कोशिश करते थे। सेट पर दोनों के बीच अच्छी बनती थी।
बता दें कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राघव जुयाल ने लक्ष्य लालवानी के दोस्त की भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।