Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bads Of Bollywood: इन 5 वजहों से बिल्कुल भी मिस ना करें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज, मनोरंजन का है फुल डोज

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    The Bads Of Bollywood आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है। किंग खान के लाडले आर्यन ने पर्दे के पीछे से अपना डेब्यू किया है और बिना किसी शक के यह बेहतरीन है। जानें आखिर क्यों ये शो मस्च वॉच है और ये 5 वजहें ही काफी हैं इस शो को देखने के लिए।

    Hero Image
    इन 5 वजहों से मस्ट वॉच है द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे तुम्हें मिलाने में लग जाती है'। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान का यह डायलॉग आज भी काफी फेमस है और लगता है उनके बेटे आर्यन को भी यह काफी पसंद है। इसीलिए उन्होंने एक धमाकेदार डेब्यू चाहा और उन्हें मिल भी गया। हालांकि आर्यन ने यह डेब्यू पर्दे के पीछे से किया है। उनकी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया को हल्के फुल्के तरीके से स्क्रीन पर उतारा है। सीरीज काफी दिलचस्प है और यहां वह 5 वजह हैं जिनके लिए आपको सीरीज देखनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन

    बैड्स ऑफ बॉलीवुड को डायरेक्ट तो आर्यन ने किया ही है साथ ही उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। यानि सीरीज के राइटर-डायरेक्टर आर्यन ही हैं। सीरीज की शुरुआत थोड़ी धीमी लग सकती है लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ती है अपनी कहानी से बांधने लगती है। इसमें आर्यन ने बॉलीवुड की चमकती-दमकती दुनिया की सच्चाई को बिना किसी डर के ढेर सारे ड्रामे और कॉमेडी के साथ परोसा है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- देशभर की लड़कियों को मिल गया जवाब, इस कारण कैमरे के सामने नहीं हंसते The Bads Of Bollywood डायरेक्टर आर्यन खान

    बैड्स बॉलीवुड के एक्टर

    बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन नए चेहरों लक्ष्य लालवानी और सहर लांबा को लेकर आए जिन्होंने सीरीज में अच्छा काम किया। इनके अलावा कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंन अपनी परफॉर्मेंस से सीरीज को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया। राघव जुयाल ने कमाल की एक्टिंग की है वहीं बॉबी देओल अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं। इनके साथ ही मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनीष चौधरी, मनोज पहवा ने भी कमाल का काम किया है। इनके अलावा सीरीज में करण जौहर ने अपना रियल लाइफ किरदार पर्दे पर उतारा है जो काफी रियल लगता है। इन सितारों की एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि इसे देखते वक्त बॉलीवुड की दुनिया काफी करीब लगने लगेगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    बेखौफ होकर दिखाई बॉलीवुड की सच्चाई

    नेपोटिज्म, ड्रग्स, अंडरवर्ल्ड, अफेयर्स ये सभी मुद्दे जो हम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सुनते हैं बेखौफ होकर दिखाए गए हैं। आर्यन खान ने मजाकिया तरीके से नेपोटिज्स, ड्रग्स केस, अंडरवर्ल्ड को लेकर खूब रोस्ट किया है। यहां तक कि आर्यन खान के साथ रियल लाइफ में हुए ड्रग केस को भी उन्होंने अपनी सीरीज में रोस्ट किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    बॉलीवुड स्टार्स के बेहतरीन कैमियो

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक बार अपनी रिदम पकड़ने के बाद बोर नहीं होने देती। सीरीज में कई ऐसे कैमियो है जो अगर थिएटर में होते तो खूब तालियां और सीटियां बजतीं। आमिर खान-राजामौली, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दिशा पटानी, इब्राहिम अली खान, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, शनाया कपूर, सारा अली खान जैसे सितारों के कैमियो जबरदस्त हैं और इनका सही जगह इस्तेमाल किया गया है। वहीं शाह रुख खान का कैमियो भी तारीफ ए काबिल है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    आर्यन खान डेब्यू

    ये सबसे आखिरी लेकिन जरुरी वजह है, अक्सर स्टार किड्स के डेब्यू सिल्वर स्क्रीन पर एक्टर के रूप में होते हैं। लेकिन आर्यन ने पर्दे के पीछे से डेब्यू करते हुए एक शानदार सीरीज बनाई है। इस सीरीज से उन्होंने दिखा दिया कि वे एक अच्छे डायरेक्टर तो हैं ही साथ कमाल के राइटर भी हैं। क्योंकि उसी इंड्स्ट्री से होकर उसी थोड़े ही सही मगर राज खोलना बड़ी बात है। वहीं इतने सारे एक्टर्स को एक लाना भी काफी सराहनीय काम है।

    यह भी पढ़ें- दिल की बात छीन ली! 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ये सीन Suhana Khan का है फेवरेट, मीम्स की आई बाढ़