देशभर की लड़कियों को मिल गया जवाब, इस कारण कैमरे के सामने नहीं हंसते The Bads Of Bollywood डायरेक्टर आर्यन खान
नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ आर्यन खान ने फिल्मों में कदम रख दिया है। शाह रुख खान के लाडले को वैसे तो फैंस काफी प्यार करते रहे हैं लेकिन उन्हें हमेशा एक सवाल खाता था कि कभी आर्यन कैमरे पर स्माइल क्यों नहीं करते। अब इस सवाल का जवाब फैंस को मिल गया है जो पूरी तरह हैरान कर देगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के लाडले आर्यन खान का बॉलीवुड में दमदार डेब्यू हुआ है। उन्होंने आते ही अपनी नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of bollywood) से स्टारकिड्स से लेकर आउटसाइडर के स्ट्रगल और इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर अपनी सीरीज में खुलासे किए हैं।
इस सीरीज को देखने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जहां कई प्रश्न उठते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक सवाल का जवाब देशभर में फैंस कई सालों से जानना चाहते है। वह सवाल है कि शाह रुख खान के बेटे आर्यन कभी स्माइल क्यों नहीं करते हैं? खास तौर पर ये सवाल गर्ल फैंस का होता है, क्योंकि उन्हें आर्यन में वह सब क्वालिटी दिखती है, जो बादशाह शाह रुख में है सिवा उनकी तरह मुस्कुराने के। आर्यन खान क्यों कैमरे के सामने स्माइल करने से बचते हैं, इस वजह का खुलासा हो गया है।
इस कारण कैमरे के सामने नहीं हंसते आर्यन खान
आर्यन खान को कैमरे के सामने कम ही हंसते हुए देखा जाता है। यहां तक की वह अपने डेब्यू पर भी ज्यादा नहीं मुस्कुराए। शाह रुख खान के लाडले की हंसी कैमरे को देखकर कहां गायब हो जाती है, इसका खुलासा 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के परवेज (Raghav Juyal)ने किया है।बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राघव जुयाल ने बताया,
"उन्हें कैमरे के सामने स्माइल करने से डर लगता है। उसको बहुत पसंद है एटीट्यूड में रहना, कभी स्माइल नहीं करता कैमरे के सामने, लेकिन हमारे सामने वह अलग-अलग तरीके के फेस बनाता है। उनमें एक बच्चे वाली एनर्जी भी है, लेकिन कैमरे के सामने वह उसकी आदत है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है और लड़कियों को भी बहुत ही पसंद आता है"।
यह भी पढ़ें- आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का Bads Of Bollywood के प्रीमियर पर दिखा कातिलाना अंदाज, जालीदार ड्रेस में आईं नजर
राघव जुयाल ने आर्यन के सामने लिया ये चैलेंज
अपने बोलने के अंदाज से सबको गुदगुदाने वाले राघव जुयाल ने ये चैलेंज लिया है कि वह एक दिन आर्यन को जरूर हंसाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने उसको बोला है कि मैं एक दिन हंसाऊंगा जरूर कैमरा के सामने तुम्हें। वह मुझे बोलता है भाई ये मत करना। जब भी मैं उससे मिलता हूं तो मैं यहीं कहता हूं कि मैं तुझे पक्का हंसाऊंगा"।
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो इस सीरीज को दर्शकों और सितारों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट, अजय देवगन, काजोल जैसे सुपरस्टार्स ने इस सीरीज की काफी तारीफ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।